Rajasthan News: पिछले दो हफ्तों दिन में तीसरी बार सीएम गहलोत मेवाड़ में, राजनीतिक एक्सपर्ट बता रहे ये वजह
Udaipur News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 22 मई को उदयपुर आ रहे हैं. ये उनका 14 दिन में तीसरा दौरा है. जानिए राजनीत के विशेषज्ञ इसको लेकर क्या कह रहे हैं.
Rajasthan Politics: राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चुनाव में सीएम अशोक गहलोत की नजर मेवाड़ की 28 सीटों पर ज्यादा बज हुई है. इसका उदाहरण भी पेश हो चुका है क्योंकि सीएम अशोक गहलोत एक बार फिर 22 मई को उदयपुर आ रहे हैं. एक बार फिर इसलिए क्योंकि पिछले 14 दिन में उनका यह तीसरा दौरा है. वह 6 मई और 10 मई को उदयपुर आए थे. सिर्फ दौरे में लोगों से मिले ही नहीं, दिल खोलकर घोषणाएं की. इससे साफ लग रहा है कि मेवाड़ पर सीएम गहलोत की नजर टिकी हुई है. एक्सपर्ट खुद बता रहे हैं कि सीएम गहलोत, पूर्व सीएम मोहनलाल सुखड़िया जैसा मेवाड़ में कांग्रेस का राज स्थापित करना चाहते हैं. जानते हैं एक्सपर्ट क्या कहते हैं.
मेवाड़ में मजबूती के लिए सीएम को खुद उतरना पड़ा
उदयपुर के मोहनलाल सुखड़िया विश्व विद्यालय के पत्रकारिता विभागाध्यक्ष और पूर्व वरिष्ठ पत्रकार कुंजन आचार्य कहते हैं कि यह तो सभी जानते हैं कि पिछला चुनाव छोड़ दिया जाए तो राजस्थान में सत्ता का द्वार मेवाड़ ही है, यानी जो मेवाड़ जीता, सरकार उसकी बनी. वहीं बीजेपी में मेवाड़ के वरिष्ठ नेता रहे गुलाब चंद कटारिया असम के राज्यपाल बन चुके हैं. वह थे तो उनका बीजेपी में वर्चस्व था. अब जब वह चले गए हैं तो बीजेपी राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया की कमी पूरी कर उससे पहले कांग्रेस चाहती है कि वह अपना वर्चस्व जमाए.
हालांकि मेवाड़ में कांग्रेस का उतना बड़ा चेहरा नहीं है. इसी कारण सीएम गहलोत की खुद आना पड़ रहा है. सीएम गहलोत आ रहे हैं और लगातार घोषणाएं कर रहे हैं. यह मान सकते हैं कि जिस प्रकार राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िय के समय मेवाड़ में जितनी मजबूत कांग्रेस थी, उतनी फिर से हो जाए.
सबसे ज्यादा बार सीएम रहे थे मोहनलाल सुखड़िया
आधुनिक राजस्थान के निर्माता मोहनलाल सुखड़िया का मेवाड़ में एक तरफा वर्चस्व था. इसलिए यहां कांग्रेस 80 के दशक के काफी मजबूत थी. मोहनलाल सुखड़िया सबसे ज्यादा बार राजस्थान के सीएम रहे. वह 1954 से 1971 तक 17 साल उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया मुख्यमंत्री रहे थे. इस दौरान उन्होंने 4 बार मुख्यमंत्री की शपथ ली. अब ऐसे ही स्थिति में सीएम गहलोत मेवाड़ में कांग्रेस की करना चाहते हैं. इसलिए वह यहां लगातार दौरे कर रहे हैं.
देहात जिलाध्यक्ष के बेटे की शादी करेंगे अटेंड
सीएम गहलोत उदयपुर में 22 मई को आएंगे. यहां उदयपुर देहात के जिलाध्यक्ष लाल सिंह झाला के बेटे की शादी है जिसमें जाएंगे. इसके बाद सराड़ा ग्रामीण कस्बे में जाएंगे और राहत शिविर में भाग लेंगे. उनका डूंगरपुर दौरा होना भी बताया जा रहा है लेकिन अभी तय नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें