(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News : कुन्नूर प्लेन क्रैश में शहीद हुए जवानों को सीएम गहलोत ने दी श्रद्धांजलि, झुंझनु पहुंचा को-पायलट का शव
Rajasthan News : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 11 अन्य को श्रद्धांजलि दी. साथ ही मुख्यमंत्री ने उनके निधन पर दुख जताया.
Rajasthan News : कुन्नूर में एक हेलीकॉप्टर हादसे में भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत और 11 अफसरों के निधन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रद्धांजलि दी है. मुख्यमंत्री शनिवार सुबह जयपुर स्थित अमर जवान ज्योति पार्क पहुंचे और शहीदों को पुष्प अर्पित किए. उन्होंने कहा कि जनरल बिपिन रावत साहब हमारे बीच में नहीं रहे, साथ में अन्य सैन्य अधिकारी भी नहीं रहे. हम सबको बहुत ही आघात लगा है. ईश्वर से यही प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. उनके परिवार जनों को इस शोक की घड़ी में सम्बल प्रदान करें. पूरा देश कभी इस घटना को नहीं भूल पाएगा.
झुंझनु जिले के को-पायलट का निधन
बिपिन रावत पत्नी और अन्य सैन्य अधिकारियों के साथ एमआई-17 हेलीकॉप्टर से समारोह में जा रहे थे. तभी तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इसमें बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 सैन्य अधिकारियों का निधन हो गया. इस हेलीकॉप्टर हादसे में राजस्थान के झुंझनु जिले के निवासी स्क्वाड्रन लीडर और हेलीकॉप्टर के को-पायलट कुलदीप सिंह का भी निधन हुआ. उनके पैतृक गांव घरानान में शनिवार को उनका शव पहुंचा. शव देखकर सभी की आंखे नम थी. इससे पहले उनके शव का दो दिन से इंतजार किया जा रहा था.
डीएनए टेस्ट के कारण देर से पहुंचा शव
बताया जा रहा है कि डीएनए टेस्ट में देर के कारण शव को लाने में दो दिन लग गए. शव पहुंचे के बाद वहां उपस्थित सभी लोग उनके परिजनों को ढांढस बांधते मिले. इधर गांव को पूरी तरह से फूलों और तिरंगे से सजाया गया. बता दें कि बिपिन रावत देश के पहले सीडीएस थे. हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद उसमें उपस्थित 13 लोगों का निधन हो गया. जबकि एक जवान का इलाज बेंगलोर में हो रहा है. उनकी हालात नाजुक बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-
Agra News: विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का आज आगरा में अंतिम संस्कार, चार बहनों में थे अकेले भाई