Rajasthan Education: राजस्थान सरकार के द्वारा अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले जाने के फैसले के बाद महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी मीडियम) का विरोध शुरू हो गया है. ऐसे में सीएम अशोक गहलोत ने कहा "फ्लैगशिप योजना" के तहत काम तेजी से चल रहा है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि अंग्रेजी भाषा में दक्षता बढ़ाने और गरीब विद्यार्थियों तक अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए 2019 से फ्लैगशिप योजना के रूप में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी मीडियम) शुरु किए गए थे. 


गरीब छात्रों को मिलागा फायदा
बता दें कि आमजन के रूझान को देखते हुए राज्य में अब तक कुल 1206 महात्मा गांधी राजकीय (अंग्रेजी मीडियम) विद्यालय खोले जा चुके हैं. वहीं कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थी इन अंग्रेजी मीडियम के स्कूलों में पढ़कर प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर पाऐंगे.


4441 माध्यमिक स्कूलों को किया प्रमोट
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जहां स्कूल नहीं थे, उन ग्राम पंचायतों में 40 नये प्राथमिक स्कूल खोले गए हैं. सभी 3832 राजकीय माध्यमिक स्कूलों को उच्च माध्यमिक स्कूलों में और 397 बालिका माध्यमिक स्कूलों को उच्च माध्यमिक स्कूलों में अपग्रेड किया गया है. राज्य में 162 नये राजकीय प्राथमिक स्कूल खोलने के साथ ही 1177 राजकीय प्राथमिक स्कूलों को उच्च प्राथमिक स्कूलों में प्रमोट किया गया है. इसी तरह 1127 उच्च प्राथमिक स्कूलों को माध्यमिक स्तर, 4441 माध्यमिक स्कूलों को उच्च माध्यमिक स्तर में प्रमोट किया गया है. 446 उच्च प्राथमिक स्कूलों को सीधे ही उच्च माध्यमिक स्कूल स्तर तक प्रमोट किया गया है.


Jaipur News: जयपुर पहुंचीं राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू, बीजेपी के सांसदों-विधायकों से की मुलाकात


राजस्थान के स्कूलों ने अच्छा प्रदर्शन किया
लॉन्च कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 77239 शिक्षकों की भर्ती की जा चुकी है और 1 लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रियाधीन है. इन्सपायर अवार्ड और फिट इण्डिया मूवमेंट में राज्य देश में प्रथम स्थान पर रहा है. वहीं शिक्षा क्षेत्र के राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में राज्य का स्कोर देश के औसत स्कोर से अधिक रहा है.


शिक्षा राज्य मंत्री ने क्या कहा?
वहीं शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान ने कहा कि बालिका शिक्षा के क्षेत्र में राज्य लगातार आगे बढ़ रहा है. ड्रॉपआउट बालिकाओं को शिक्षा से दुबारा जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचारों से राज्य ने राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान बनाई है. शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी.


आला अधिकारी रहे मौजूद
लॉन्चिंग कार्यक्रम में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल, समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मोहन लाल यादव, निदेशक आर.एस.सी.ई.आर.टी. प्रियंका जोधावत सहित शिक्षा विभाग के सभी आला अधिकारी मौजूद थे. जबकि प्रदेशभर से जिला कलक्टर, शिक्षा अधिकारी, शिक्षक और विद्यार्थी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे़


Kota News: फायरिंग और चाकूबाजी के इनामी अपराधी मध्य प्रदेश से हुए गिरफ्तार, पुलिस ने किया मामला दर्ज