Rajasthan News: राजस्थान के सियासी रण में इन दिनों अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रही खींचतान एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बीच सीएम गहलोत के सलाहकार बाबूलाल नागर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते हुए दिख रहे हैं कि अगर किसी ने दो नारों के अलावा तीसरा नारा लगाया तो उसे जेल में डाल दिया जाएगा. दरअसल एक दिन पहले गुर्जर महासम्मेलन में गहलोत गुट के नेता कहे जाने वाले मंत्री अशोक चांदना पर जूते फैंके गए. वहीं इस घटना को देखते हुए बाबूलाल नागर ने ये बात कही.
'तीसरा नारा लगाया तो ही जेल'
दूदू में मुख्यमंत्री के सलाहकार बाबूलाल नागर ने एक कार्यक्रम में आने से पहले कहा, "सिर्फ 2 नारे लगाइए. 'राजीव गांधी अमर रहें' और 'अशोक गहलोत जिंदाबाद'. अगर आप कोई अन्य नारा लगाते हैं तो पुलिस आपको सलाखों के पीछे डाल देगी और मामला दर्ज किया जाएगा."
अशोक चांदना पर फैंके जूते
बता दें कि सोमवार को पुष्कर में गुर्जर आरक्षण समिति के मुखिया रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थियों का विसर्जन करने से पहले गुर्जर महासम्मेलन आयोजित किया गया था. इस महासम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से भेजा गया श्रद्धांजलि संदेश पढ़ते समय खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना पर गुर्जर समाज के लोगों ने जूते-चप्पल फेंक दिए. इसके बाद अशोक चांदना ने सचिन पायलट और उनके समर्थकों पर निशाना साधा.
'मैं लड़ने पर आ गया तो एक ही बचेगा'
मंत्री अशोक चांदना ने सचिन पायलट पर तंज कसते हुए कहा, "मुझ पर जूता फेंकवाकर सचिन पायलट अगर मुख्यमंत्री बने तो जल्दी से बन जाए क्योंकि आज मेरा लड़ने का मन नहीं है. जिस दिन मैं लड़ने पर आ गया तो फिर एक ही बचेगा और यह मैं चाहता नहीं हूं."
ये भी पढ़ें