Rajasthan Congress News: राजस्थान विधानसभा चुनावों (Rajasthan Assembly Election) से पहले प्रदेश कांग्रेस (Congress) में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) गुट में चल रही कलह खुलकर सामने आने लगी है. दोनों ही गुटों के नेता एक दूसरे पर खुले मंच से आरोप लगाने से बाज नहीं आरहे हैं. सीएम अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा (Sanyam Lodha) ने सचिन पायलट पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सचिन पायलट छोटी छोटी बातों पर रुठ जाते हैं, वह नाखून कटवा कर शहीद बनने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन जनता सब जानती है.


सीएम के सलाहकार संयम लोढ़ा ने पायलट तंज कसते हुए कहा कि विधानसभा में एक पीतल का गेट मौजूद है, जहां सिर्फ सर्वोच्च पद पर बैठे व्यक्ति की ही गाड़ी जा सकती है. सचिन पायलट के डिप्टी सीएम बनने के बाद जब उनकी गाड़ी वहां तक नहीं पहुंची तो वह रुठ गए. वहीं सचिवालय की बात आई तो जिद पकड़ कर बैठ गए कि मुख्यमंत्री के कार्यालय में ही मेरा कमरा होगा, जो हो नहीं सकता था. जब उन्हें दूसरी जगह कमरा दिया गया तो वह फिर रुठ गए. 



सचिन पायलट लूट रहे हैं सरकारी बंगले का मजा- संयम लोढ़ा


पायलट पर जबानी हमला बोलते हुए सीएम के सलाहकार संयम लोढ़ा ने कहा कि डिप्टी सीएम के नाते सचिन पायलट को एक बंगला मिला था, जो डिप्टी सीएम का पद छोड़ने के बाद उन्हें एक महीने में खाली करना था. लेकिन उन्होंने ऊपर से फोन करवा कर उस बंगले को सामान्य प्रशासन विभाग से निकलवा कर विधानसभा पूल में डलवा दिया और आज तक सरकारी बंगले का सुख भोग रहे हैं. संयम लोढ़ा ने कहा कि डिप्टी सीएम का पद से हटाए जाने के बाद विधानसभा में उनकी सीट मेरे बगल में आवंटित की गई, ये बात उनका नागवार गुजरी. सचिन पायलट ने दिल्ली फोन करवा कर सीनियर नहीं होने के बावजूद पहली पंक्ति वाली सीट पर कब्जा जमा लिया. 


पायलट से पेपर लीक मामले में नहीं मिला सहयोग- संयम लोढ़ा


पेपर लीक मामले का जिक्र करते हुए संयम लोढ़ा बोले कि उनके साथी जिस बीजेपी कि सरकार के घोटाले की बात कर रहे हैं, उन मुद्दों को पूरे पांच साल मैंने उठाया था. पायलट या उनकी टीम का एक भी आदमी इस मुद्दे पर खड़ा नहीं हुआ. पेपर लीक मामले में जांच के दौरान जो कमियां रही थीं, गृह विभाग की बहस में पूरे मुद्दे को प्रभावी ढ़ंग से उठाया. लेकिन कभी उन्होंने हमारा साथ नहीं दिया. 


'पार्टी में अनुशासन और मर्यादा से रहें'


संयम लोढ़ा ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पर तंज कसते हुए कहा कि नाखून कटवा कर आप शहीद बनना चाह रहे हैं. उन्होंने सचिन पायलट पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि चुनावी साल में आपको बेरोजगारी या पिछले सरकारों के घोटाले क्यों याद आ रहे हैं? अपने आप को हंसी का पात्र नहीं बनाएं, जिस पार्टी में हैं उस पार्टी में अनुशासन और मर्यादा से रहें. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan: कोटा में मिलेगा आठ देशों का लजीज खाना, तैयार हो रहीं दुनिया की नौ प्रसिद्ध इमारतें