Jaipur News: नॉर्थ जोनल काउंसिल की बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा, अमित शाह ने दिया तालमेल बढ़ाने पर जोर
बैठक में पुलिस मॉर्डनाइजेशन, साइबर क्राइम, संगठित अपराधों को रोकने, सीमा पार आतंकवाद के खतरे के अलावा आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई. जयपुर में आज सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद की गई थी.
Northern Zonal Council Meeting: जयपुर में नॉर्थ जोनल काउंसिल की आज हुई बैठक में देश को आंतरिक खतरों पर चिंता जताई गई. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खतरे का डटकर मुकाबला करने के लिए राज्यों में आपसी तालमेल बढ़ाने पर जोर दिया. बैठक में आंतरिक सुरक्षा के नए खतरे, केंद्र- राज्यों का आपसी तालमेल, कोऑपरेटिव फेडरेलिज्म का मुद्दा छाया रहा. अमित शाह ने साइबर क्राइम, उग्रपंथी संगठनों को आंतरिक सुरक्षा का खतरा बताते हुए राज्यों को सजग रहने का सुझाव दिया. साइबर अपराधियों और उग्रपंथी संगठनों की गतिविधियों पर कंट्रोल करने के लिए राज्यों को आपसी सहयोग से काम करने को कहा. संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सभी राज्यों में आपसी तालमेल और बढ़ाने की आवश्यकता बताई.
आंतरिक सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा
बैठक में पुलिस मॉर्डनाइजेशन, साइबर क्राइम, संगठित अपराधों को रोकने, सीमा पार आतंकवाद के खतरे के अलावा आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सुबह जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट से सीधे होटल रामबाग पैलेस गए. नॉर्थ जोनल काउंसिल की बैठक करीब 3 घंटे तक चली. बैठक में राज्यों के करीब 60 से ज्यादा जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए. महत्वपूर्ण बैठक को देखते हुए जयपुर में आज कई जगह हाई सिक्योरिटी जोन बनाया गया था और सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद की गई थी.
अमित शाह के साथ गहलोत भी रहे मौजूद
नॉर्थ जोनल काउंसिल की बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, दिल्ली से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर राधा-कृष्ण माथुर, जम्मू कश्मीर से मनोज सिन्हा भी शामिल हुए. उन्होंने अपने अपने राज्यों से जुड़े मुद्दों पर बात रखी. कानून व्यवस्था के अलावा राज्यों के बीच पानी का बंटवारे और दूसरे अंतरराज्यीय विवाद के मुद्दों पर भी चर्चा हुई.