Rajasthan: गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस का नया फॉर्मूला, अशोक गहलोत-सचिन पायलट को बनाया स्टार प्रचारक
Rajasthan News: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुजरात चुनाव में बीजेपी की मोदी-शाह की जोड़ी को टक्कर देने के लिए सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट को मैदान में उतार दिया है.
Gujarat Assembly Election 2022: कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पार्टी की कमान संभालते ही चुनावी मोड में आ गए हैं. चुनौतियों के देखते हुए खरगे ने चुनावी रणनीति तैयार की है, रणनीति के अनुसार गुजरात चुनाव में बीजेपी की पीएम मोदी और अमित शाह की जोड़ी को टक्कर देने के लिए अशोक गहलोत और पायलट को मैदान में उतारा दिया है.
कांग्रेस पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है उस लिस्ट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है. खास बात यह है कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट जो इन दिनों ना तो सत्ता में है और ना ही संगठन में फिर भी स्टार प्रचारक बना कर मैदान में उतारा गया है. गुजरात-हिमाचल में विधानसभा के अगले महीने चुनाव होने वाले हैं.
राजस्थान कांग्रेस में चल रहा सियासी घमासान पर विराम लगाने के लिए आलाकमान ने मनमुटाव को दूर करने के लिए खास फार्मूला अपनाया है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पार्टी की कमान संभालते हुए कांग्रेस ने गुजरात-हिमाचल चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी, इस लिस्ट में 40 नेताओं के साथ-साथ सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के नाम भी शामिल हैं.
रघु शर्मा को कांग्रेस पार्टी ने गुजरात प्रभारी
राजस्थान कांग्रेस से सीएम गहलोत व पायलट के साथ अन्य नेताओं को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. कांग्रेस आलाकमान ने सीएम अशोक गहलोत को गुजरात चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. वहीं रघु शर्मा को कांग्रेस पार्टी ने गुजरात प्रभारी बनाया है और इसके साथ ही सीएम गहलोत को हिमाचल चुनाव के लिए चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी है. कांग्रेस आलाकमान ने सचिन पायलट को हिमाचल चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है और चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारक की लिस्ट में सचिन पायलट का नाम शामिल किया गया है.
गुजरात में सचिन पायलट की होंगी 4 सभाएं
गुजरात चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में 31 अक्टूबर को सचिन पायलट एक के बाद एक कुल 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. जिसमें सचिन पायलट का पहला कार्यक्रम गुजरात के खेड़ा के पागलवर्ल में 10:30 बजे होगा, यहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह कांग्रेस की परिवर्तन संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे और फिर राजकोट के वीरपुर में 11:30 बजे उनके स्वागत में कार्यक्रम रखा गया है.
इसके बाद सचिन पायलट का तीसरा कार्यक्रम गुजरात के माही सागर जिले के लोनावाला में हैं यहां पर वह 12:15 पर संतपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद फिर अंत में अपने चौथे कार्यक्रम में वह दाहोद में एक जनसभा को शाम 4:15 पर संबोधित करेंगे.
Kota News: पुलिस को धोखा देने आए अभ्यर्थी को बायोमेट्रिक ने पकड़ लिया, तीन अन्य साथी भी धरे गए