Rajasthan: तूफान में जान गंवाने वालों के परिजनों को मिलेंगे 5 लाख रुपये, सीएम गहलोत ने किया एलान
Relief Fund: राजस्थान में दिनों से चलने वाली तेज आंधी और भारी बारिश से 13 लोग जान गंवा चुके हैं और 40 लोगों के घायल होने की सूचना है. सीएम गहलोत मृतकों के परिजनों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है.
Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के कई जिलों में बीते दो दिनों के अंदर तेज आंधी और भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इससे अब तक प्रदेश के अलग- अलग हिस्सों से 13 लोगों की मौत हो गई. आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने पांच- पांच लाख रुपये सहायता राशि देने का एलान किया है. इस दौरान सीएम गहलोत ने आंधी और भारी बारिश में हुए जानमाल के नुक्सान पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, प्रदेश सरकार आपदा में हुए नुक्सान का आंकलन कर रही है.
प्रदेश सरकार की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि आपदा से पीड़ित परिवारों को नियमानुसार हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. सीएम अशोक गहलोत ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए, पीड़ित परिजनों को पांच लाख रुपये सहायता राशि के रुप में देने का एलान किया है. इस संबंध में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने गोविंद राम मेघवाल को चिट्ठी लिखकर हालात का जाएजा लेने और पीड़ितों को शीघ्रता से वित्तीय सहायता का आग्रह किया था.
सचिन पायलट ने सहायता राशि के लिए प्रदेश सरकार को लिखी चिट्ठी
प्रदेश सरकार में आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल को लिखी चिट्ठी में सचिन पायलट ने अपने विधानसभा क्षेत्र का जिक्र करते हुए बताया था कि, गुरुवार (25 मई) को टोंक में तेज आंधी और भारी बारिश के कारण 12 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 40 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. पायलट ने चिट्ठी में नुक्सान का भी जिक्र करते हुए बताया था कि कई जिलों में तेज हवा, आंधी, भारी बारिश और ओलावृष्टि भारी नुक्सान हुआ है, इस आंधी में कई घर और पेड़- पौधों को भारी नुक्सान पहुंचा है.
मौसम विभाग ने 29 मई तक के लिए जारी किया है अलर्ट
इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक जयपुर मौसम विभाग ने गुरुवार (25 मई) को राजस्थान के कई हिस्सों में तेज आंधी और भारी बारिश को रेड अलर्ट जारी किया था. जिनमें जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, जोधपुर, जैसलमेर, सीकर, नागौर, झुंझुनू, चुरू, बीकानेर, कोटा, बूंदी, बारां, टोंक, अजमेर और सवाई माधोपुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग ने शनिवार (27 मई) को भी प्रदेश के 18 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग ने अगले 29 मई तक कई जिलों में बारिश, ओलावृष्टि के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: उदयपुर के सुदूर गांवों को जल्द मिलेगी 4G सर्विस, BSNL लगाएगी 197 टावर