Rajasthan Roadways News: राजस्थान की महिलाओं के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट भाषण के दौरान की गई योजना को लागू करने का एलान कर दिया है. दरअसल सीएम गहलोत ने बजट के दौरान कहा था कि राजस्थान की महिलाओं को रोडवेज की बसों में आधा किराया देना होगा. वहीं अब एक अप्रैल से इस लागू किया जाएगा.


विशेष श्रेणी की बसों में 30 फीसदी होगा किराया
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, "महिलाओं का सम्मान व उनके जीवन को आसान बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. 1 अप्रैल से राजस्थान में महिलाओं का रोडवेज किराया तो आधा होगा ही साथ विशेष श्रेणी की बसों में जारी 30% किराए की छूट भी बरकरार रहेगी. ये फैसले प्रदेश की बेटियों, बहनों व माताओं को समर्पित हैं."


 






100 यूनिट तक बिजली फ्री
इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2023-24 में जनता के लिए 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त करने का भी एलान किया था. फ्री बिजली का दायरा अब 50 यूनिट से बढ़ाकर 100 यूनिट कर दिया गया है. यानी 100 यूनिट तक मीटिर रीडिंग आने पर आपको बिजली बिल नहीं भरना पड़ेगा.


वहीं बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश में आर्थिक, सामाजिक विकास, उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने, राज्य कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने, औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और संगठित अपराधों को नियंत्रित करने सहित विभिन्न महत्वपूर्ण प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया. इस बैठक में राजस्थान संगठित अपराध नियंत्रण विधेयक-2023 का अनुमोदन किया है. इसे शीघ्र ही विधानसभा में लाया जाएगा. इसमें जिसके विरूद्ध पिछले दस सालों में न्यायालय में एक से अधिक आरोप पत्र पेश किया गया हो और न्यायालय ने उस पर संज्ञान लिया हो.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: '31 अक्टूबर 1984 के बाद ही भारत के सेक्युलरिज्म का हो गया था खात्मा...', कांग्रेस विधायक अमीन खान का बयान