Rajasthan: राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में दो साल की छूट, CM गहलोत का एलान
Rajasthan News: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने अभ्यार्थियों को एक बड़ी राहत दी है. सीएम ने राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को आयुसीमा में दो साल की छूट देने का एलान किया है.
Rajasthan Two years relaxation Age limit: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलतो ने प्रदेश में सरकारी नौकरी देख रहे युवाओं के लिए बड़ी राहत दी है. सीएम गहलोत ने प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को आयुसीमा में दो साल की छूट देने का एलान किया है. इसे लेकर सीएम ने ट्वीट कर लिखा- कोविड के कारण दो वर्षों तक नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं समय पर आयोजित नहीं हो सकीं इसलिए आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को ऊपरी आयुसीमा में दो वर्षों की छूट दी जाएगी.
सीएम अशोक गहलोत के इस एलान के बाद उन अभ्यार्थियों को काफी राहत मिलेगी जिनकी आयु प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोरोना समय में ही पूरी हो गई थी. हालांकि अब दो साल की छूट से उनके पास प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का मौका है. क्योंकि राज्य सरकार की नौकरी के लिए अब उनकी आयु में मिल रही दो साल की छूट उन्हें तैयारी करने का मौका दे रही है. अब ये छात्र दो साल की छूट के बाद आसानी से सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर सकेंगे, क्योंकि कोरोना के समय नौकरी न निकलने से इनकी आयु सीमा भी पूरी हो गई थी.
Kota News: चाकूबाजी की घटनाओं से खूनी हो रहा राजस्थान का कोटा, चार साल में 385 घटनाएं आईं सामने
बता दें कि आज सीएम अशोक गहलोत ने बूंदी जिले के हिण्डोली में लगभग 1512 करोड़ रूपये के विभिन्न विकास कार्यों, हिण्डोली-नैनवां चम्बल पेयजल परियोजना, मेडिकल कॉलेज, कृषि महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय, आईटीआई कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज एवं 4 सड़क कार्यों का शिलान्यास किया. वहीं सीएम गहलोत ने रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए महिलाएं को लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) की बसों में निःशुल्क यात्रा करने की भी घोषणा की है. इस निःशुल्क यात्रा के लिए सीएम गहलोत ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया है.