(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News: राजस्थान में यूरिया संकट के बीच CM Ashok Gehlot की किसानों से अपील, जानिए क्या कहा
Rajasthan Urea Crisis: CM Ashok Gehlot ने किसानों से कहा है कि आवश्यकता के अनुरूप ही यूरिया खरीदें. अग्रिम भंडारण ना करें ताकि यूरिया की मांग और खपत का संतुलन कायम रहे.
Rajasthan Fertilizer Crisis: राजस्थान में यूरिया संकट गहराता जा रहा है. यूरिया नहीं मिलने से किसान परेशान हैं, क्योंकि फसलों की बुआई नहीं हो पा रही है. किसान लगातार यूरिया की मांग कर रहे हैं और उन्हें जरूरत के मुताबिक यूरिया नहीं मिल पा रही है. यूरिया की भारी किल्लत के बीच कई जगह किसान प्रदर्शन भी कर रहे हैं. खाद की कालाबाजारी और अनावश्यक भंडारण के भी आरोप लग रहे हैं. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने आज यानी गुरुवार को किसानों से इसे लेकर अपील की है. उन्होंने लोगों से यूरिया का अनावश्यक भंडारण नहीं करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि हम इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.
क्या कहा सीएम गहलोत ने
राज्य में इस वर्ष अच्छी वर्षा होने से समय से पूर्व बुवाई होने के कारण यूरिया की मांग में वृद्धि हुई है. ऐसे में कृषकों से अनुरोध है कि यूरिया का आवश्यकतानुसार प्रयोग करें साथ ही आवश्यकता के अनुरूप ही यूरिया का क्रय करें, अनावश्यक रूप से अग्रिम भंडारण ना करें ताकि यूरिया की मांग व खपत का संतुलन कायम रहे. यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति हेतु राज्य सरकार केंद्र सरकार के सम्पर्क में है एवं निरंतर प्रयासरत है.
राज्य में इस वर्ष अच्छी वर्षा होने से समय से पूर्व बुवाई होने के कारण यूरिया की मांग में वृद्धि हुई है। ऐसे में कृषकों से अनुरोध है कि यूरिया का आवश्यकतानुसार प्रयोग करें pic.twitter.com/z5ZoK2zesl
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 17, 2022
केंद्र से मिला कम यूरिया-विभाग
राजस्थान के कृषि विभाग ने भी यूरिया के स्थिति की जानकारी दी है. राज्य के कृषि विभाग ने कहा है कि, प्रदेश को यूरिया केंद्र सरकार के माध्यम से मिलता है और इसका वितरण राज्य सरकार द्वारा किया जाता है. राज्य में अच्छे मानसून के कारण रबी फसलों की पहले बुआई होने की वजह से उर्वरक की मांग ज्यादा बढ़ गई है. भारत सरकार द्वारा रबी 2022 के लिए अक्टूबर महीने में 4.50 लाख मीट्रिक टन आवंटन के विरुद्ध 2.90 लाख मीट्रिक टन यूरिया की ही आपूर्ति की गई है जिसकी वजह से इसकी उपलब्धता कम हो रही है.
कृषि विभाग ने कहा कि, नवंबर माह में 4.50 लाख मीट्रिक टन आवंटन के विरुद्ध अबतक 2.20 लाख मीट्रिक टन यूरिया की ही आपूर्ति की गई है. भारत सरकार द्वारा आने वाले दिनों में उर्वरकों का आवंटनानुसार आपूर्ति करने का आश्वासन दिया गया है. आशा है कि आने वाले दिनों में आपूर्ति बेहतर होगी. यूरिया की कालाबाजारी या अवैध भंडारण की शिकायत 181 या विभाग के नियंत्रण कक्ष नंबर 0141-2227674 पर दर्ज कराएं.