Rajasthan Health Updates: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत जिला चिकित्सालय, उप जिला अस्पताल आदि के लिए फार्मासिस्ट के 235 और सूचना सहायक के 44 नवीन पद सृजन करने की मंजूरी दी है. इनमें जिला मुख्यालय पर स्थापित जिला अस्पतालों में फार्मासिस्ट के 72 पद, मुख्यालय के अलावा जिला अस्पतालों में 75 पद, उप जिला अस्पतालों में 88 पद सहित कुल 235 पद शामिल हैं. सूचना सहायक के लिए जिला अस्पतालों में 6 पद तथा उप जिला अस्पतालों में 38 पद सहित कुल 44 पदों का सृजन किया है.


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के कारण ओपीडी/आईपीडी में वृद्धि होने, निरोगी राजस्थान योजना के अंतर्गत अतिरिक्त दवाएं जोड़ने, निःशुल्क दवा केंद्रों के सुचारू संचालन एवं दवाओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग के दृष्टिगत अतिरिक्त पदों की आवश्यकता थी. अब मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से निःशुल्क दवा केंद्रों के सुचारू संचालन एवं दवाओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा सकेगी.


5 ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालयों को मंजूरी


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के 5 ब्लॉक में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय खोलने और उनमें 30 नवीन पद स्वीकृत करने की अनुमति दी है. जिले के पीपाड़ शहर, लोहावट, देंचू, सेखाला एवं बापिनी में यह कार्यालय संचालित होंगे. प्रत्येक में एक-एक ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय, वरिष्ठ सहायक/कनिष्ठ सहायक, संगणक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं मशीन विद मैन के पद स्वीकृत किए हैं.


गौरतलब है कि सीएम गहलोत ने वर्ष 2022-23 के बजट में प्रदेश की नवसृजित पंचायत समितियों में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय खोलने की घोषणा की थी.


फिमेल हेल्थवर्कर्स ट्रेनिंग के लिए प्रवेश शुरू


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधीन संचालित 33 राजकीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्रों में सत्र 2022-23 के लिए महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू होगा. प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया आगामी 21 सितंबर से शुरू होगी. आवेदन पत्र संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में 20 अक्टूबर 2022 की शाम 6 बजे तक स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड डाक, साधारण डाक या व्यक्तिगत भेज सकते हैं.


विभाग के शासन सचिव डॉ. पृथ्वी ने बताया कि प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की अवधि आईएनसी के नए सिलेबस के अनुरूप कुल दो वर्ष की होगी. विस्तृत विज्ञप्ति और आवेदन प्रपत्र विभागीय वेबसाईट https://rajswasthya.nic.in/ पर उपलब्ध है.ॉ


इसे भी पढ़ें:


राजस्थान की नदियों-नालों में आ रहा गंदा पानी, सीएम गहलोत ने पंजाब के CM को लिखा लेटर


Rajasthan News: BJP विधायकों ने प्रश्‍न पूछने के अधिकार के हनन का आरोप लगाकर सदन में किया हंगामा, दिया धरना