Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने राजस्थान (Rajasthan) में दो विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की है. जिसमें से एक जोधपुर (Jodhpur) में मेडिकल यूनिवर्सिटी और दूसरा भरतपुर (Bharatpur) में होम्योपैथिक यूनिवर्सिटी खोलने की मंजूरी दी है. सीएम गहलोत द्वारा इस साल के बजट भाषण में मेडिकल यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा की गई थी.


मारवाड़ यूनिवर्सिटी को जोधपुर में बनाया जाएगा. इस यूनिवर्सिटी को पहले चरण का काम शुरू करने के लिए सीए अशोक गहलोत ने 35 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. प्रदेश सरकार द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के मुताबिक यूनिवर्सिटी की स्थापना पर तीन चरणों में कुल 499.86 करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जाएगा. बता दें की नया होम्योपैथिक विश्वविधालय भरतपुर में खोला जाएगा. सीएम गहलोत ने कॉलेज के लिए 30 नये पदों के सृजन को भी मंजूरी दे दी.


इन विभागों में की जाएगी नियु्क्ति


होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग द्वारा नव स्थापित आयुष शिक्षण सोसायटी के जरिए से चलाया जाएगा. कॉलेज के संचालन के लिए 12 शैक्षणिक और 18 गैर- शिक्षण, मेडिकल, पैरा मेडिकल पद सृजित किये जायेंगे. शैक्षणिक पदों में एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 6- 6 पदों के सृजन की मंजूरी दी गई है.


सीएम गहलोत ने क्या कहा?


इस यूनिवर्सिटी की स्थापना को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान के 33 में से 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज हैं और उद्योगपति गौतम अडानी ने हाल ही में दो जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की थी. उन्होंने राज्य के सरकारी अस्पतालों के प्रभावी प्रबंधन, साफ-सफाई और रखरखाव के लिए ‘कोड ऑफ कन्डक्ट’ लागू करने के निर्देश दिए हैं. ऐसा करने पर अस्पताल परिसरों में गंदगी फैलाने वालों पर रोक लगाकर कार्रवाई की जा सकेगी और इस से अस्पतालों में अनावश्यक आवाजाही पर भी रोक लगेगी.


यूनिवर्सिटी में इन पदों को भरने की मिली मंजूरी


आधिकारिक अपडेट के अनुसार चिकित्सा अधीक्षक, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, रेजिडेंट मेडिकल अधिकारी, फार्मासिस्ट/ जूनियर नर्स, नर्सिंग अधीक्षक, वरिष्ठ सहायक और लाइब्रेरियन के 1 पद, हाउस फिजिशियन और नर्सिंग स्टाफ के 2- 2 पद और 3- 3 पद प्रयोगशाला तकनीशियन और प्रयोगशाला सहायक के पद सृजित किये जायेंगे.


इसे भी पढ़ें: Watch: महिला चोरों के गैंग ने मालिक के सामने ही दुकान में किया हाथ साफ, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद