Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज जुंबिशकर्मियों के मानदेय में पांच फीसदी का इजाफा के एलान किया है. सीएम गहलोत ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं लोक जुम्बिशकर्मियों के मानदेय में 5 प्रतिशत की अतिरिक्त वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है.


5.30 करोड़ का आएगा भार
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस संवेदनशील निर्णय से महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत कार्यरत संविदा कार्मिकों एवं लोक जुम्बिश कर्मियों के मानदेय में वृद्धि होगी. इस स्वीकृति से राज्य सरकार पर कुल 5.30 करोड़ रूपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा.


बजट में की थी घोषणा
गौरतलब है कि साल 2022-23 के बजट में संविदाकर्मियों के मानदेय में 20 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की गई थी, लेकिन उस घोषणा में उन संविदाकर्मियों को शामिल नहीं किया गया था, जिनको वार्षिक वृद्धि प्राप्त हो रही थी.


इससे पहले हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिंचाई के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 3269 करोड़ रुपये की विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी दी थी, जिससे सिंचाई परियोजनाओं का निर्माण, वर्तमान में संचालित सिंचाई परियोजनाओं का जीर्णोद्धार तथा सेम (दलदली) क्षेत्र को पुनः कृषि योग्य बनाने संबंधी कार्य किये जा सकेंगे.


इसके अनुसार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों के हित में निरंतर महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है और कृषि क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं से किसानों को अधिकतम राहत देने का कार्य किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: गुजरात में राजस्थान के बेरोजगार युवाओं की वडोदरा में सीएम गहलोत से मीटिंग तय, इन मांगों पर चर्चा संभव