Teacher Recruitment 2022: राजस्थान में बेरोजगारों के लिए दीपावली पर्व खुशियों की सौगात लेकर आया है. दीपावली पर्व से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने एक बड़ा एलान किया है. सरकार 46 हजार 500 पदों पर शिक्षक भर्ती (Teacher recruitment) करेगी. सीएम गहलोत ने लेवल 1, लेवल 2 और विशेष शिक्षा अध्यापकों के पदों पर भर्ती प्रस्ताव को मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री के इस एलान से शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को राहत मिली है.


इतने पदों पर भर्ती
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर यह खुशखबरी साझा की है. उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग की आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा में 46 हजार 500 अध्यापकों की भर्ती के लिए स्वीकृति जारी की गई है. इसमें लेवल 1 में 21 हजार पद व लेवल 2 में 25 हजार 500 पद हैं. इन पदों में विशेष शिक्षा अध्यापकों के 4,500 पद भी शामिल होंगे.


कब शुरु होगी भर्ती प्रक्रिया?
हालांकि, सीएम ने अपनी घोषणा में यह नहीं बताया कि भर्ती प्रक्रिया कब शुरू होगी. माना जा रहा है कि सरकार इसी वित्तीय वर्ष में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू कर सकती है. आपको बता दें कि गहलोत सरकार ने बजट घोषणा में 75 हजार बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कही थी. शिक्षक भर्ती का एलान उसी बजट घोषणा के तहत जाना जा रहा है.


सितंबर में जारी हुआ था परिणाम
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 23 व 24 जुलाई को हुई रीट-2022 का रिजल्ट हाल ही में 29 सितम्बर को जारी हुआ था. लेवल 1 की इस परीक्षा में 3,20,014 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 2,03,609 पात्र घोषित किए गए. परीक्षा परिणाम 63.63 प्रतिशत रहा था. लेवल 2 की परीक्षा में शामिल 11,55,904 कैंडिडेट्स में से 6,03,228 पात्र घोषित किए गए. परीक्षा परिणाम 52.19 प्रतिशत रहा था.


ये भी पढ़ें-



Rajasthan News: राजस्थान में पहली बार हुआ केडेवेरिक अंगदान, ब्रेन डेड महिला ने पांच लोगों को दी नई जिंदगी