Rajasthan Congress Crisis: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने सचिन पायलट (Sachin Pilot) के साथ जारी खींचतान के बीच कहा है कि मीडिया को लोगों के बीच लड़ाई नहीं करानी चाहिए. उन्होंने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि राज्य में कांग्रेस (Congress) का चुनाव अभियान उनकी सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों पर केंद्रित होगा. सीएम गहलोत ने पिछले पांच साल में किए गए काम के आधार पर अपनी सरकार के सत्ता में लौटने का भरोसा जताया.
सचिन पायलट ने क्यों दिया था धरना
राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने 11 अप्रैल को अपनी ही सरकार के खिलाफ जयपुर के शहीद स्थल पर एक दिन का धरना दिया था. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया था कि राज्य की गहलोत सरकार ने वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.उनका कहना था कि कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव में हमने इसी मुद्दे पर जनता से वोट मांगा था, लेकिन सीएम ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. दरअसल 2018 के चुनाव के समय पायटल की कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे.
अशोक गहलोत ने बिना किसी का नाम लिए ही कहा कि मीडिया को लोगों को लड़ाना नहीं चाहिए. मीडिया को सच्चाई और तथ्यों पर टिके रहना चाहिए. मीडिया को हमें आपस में नहीं लड़ना चाहिए. मीडियाकर्मियों को अपना कर्तव्य निभाना चाहिए. यह जनहित में है. उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कहता कि झूठे आंकड़े पेश करो या हमारी झूठी तारीफ करो, लेकिन मैं कहूंगा कि मीडिया सच्चाई के आधार पर चले. उन्होंने कहा कि मीडिया केंद्र सरकार के दबाव में है, लेकिन उन्हें जनता का फायदा देखना चाहिए.
कैसा रहेगा कांग्रेस का चुनाव प्रचार
अशोक गहलोत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रचार अभियान उनकी सरकार की योजनाओं पर केंद्रित होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव में प्रधानमंत्री और अमित शाह यहां आएंगे और बड़े रोड शो करेंगे,पैसा खर्च करेंगे और चुनाव जीतने के लिए सब कुछ करेंगे,लेकिन हमने तय किया है कि हम राज्य सरकार के कार्यों के आधार पर ही जनता के बीच जाएंगे. सीएम ने कहा कि हम विकास कार्यों के आधार पर वोट मांगेंगे. हमारा अभियान इसी के इर्द-गिर्द घूमेगा.उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता भी राजस्थान आएंगे वे बहुत कुछ बोलेंगे,लेकिन हम उन पर ध्यान नहीं देंगे.हम अपना काम करेंगे.
सचिन पायलट ने फिर छेड़ा पुराना सुर
सचिन पायलट ने रविवार को एक बार फिर वसुंधरा सरकार में हुए घोटालों की बात उठाई थी. उन्होंने कहा था कि वसुंधरा राजे सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ मैंने 11 अप्रैल को एक दिन का अनशन किया था,लेकिन अभी तक कोई भी एक्शन नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि मुझे अनशन किए हुए दो सप्ताह हो चुके हैं.मैं फिर से निवेदन करता हूं कि इस मामले में कार्रवाई की जाए.उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी महात्मा गांधी की पार्टी है.सच्चाई को सामने रखना,भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ लड़ना हमारी पार्टी का आदर्श वाक्य है.पा
सचिन पायलट ने कहा था कि जब से हमारी सरकार बनी है,तब से कई काम हुए हैं.जैसा कि सीएम ने कहा कि एसीबी बहुत एक्टिव है, लेकिन जब हम विपक्ष में थे,तो हमने कभी नहीं कहा कि हम पटवारियों या अधिकारियों को पकड़ेंगे.बल्कि हमने इस बात पर वोट मांगा था कि हम वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचारों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.लोगों ने इसी भरोसे के साथ हमें वोट दिया था. इसलिए इस मामले में एक्शन बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें