Rajasthan CM Ashok Gehlot Attack on BJP over Karauli Violence: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने करौली हिंसा (Karauli Violence) मामले में चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि किसी भी सूरत में दोषी नहीं बचेंगे. दोषियों पर सख्त कार्रवाही होगी. सीएम गहलोत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के राजस्थान दौरे को लेकर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि ये आग लगाने के लिए आते हैं. अभी नड्डा आए हैं बाद में अमित शाह (Amit Shah) आएंगे. ये पूरे देश में आग लगा रहे हैं. गौरतलब है कि, करौली में हिंदू नववर्ष पर निकाली गई रैली पर पत्थरबाजी की गई थी. इसमें करीब 50 लोग घायल हो गए थे. उसके बाद हालात तनावपूर्ण हो गए. हालात पर काबू पाने के लिए कर्फ्यू लगाया गया.


देश में खतरनाक दौर चल रहा है
एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दंगे कराने वालों के कभी चोट नहीं लगती है, निर्दोष लोगों को ही दंगों में चोट लगती है. सीएम गहलोत ने कहा है की करौली में जिन्होंने हिंसा की है उनको छोड़ा नहीं जाएगा. इसके लिए हमने पुलिस अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को आगे आकर हिंसा की आलोचना करनी चाहिए. सीएम गहलोत ने भी कहा कि, देश में खतरनाक दौर चल रहा है. देश में हिंदू-मुस्लिम कर दिया गया है, हमें हिंदू होने का गर्व है. महात्मा गांधी भी हिंदू थे लेकिन हिंदू होने का मतलब है सभी धर्मों का सम्मान करना, लेकिन इन्होंने घिनौना काम किया है.


Jodhpur News: 'अगर कभी जंग का माहौल बन गया तो टैंक कहां से लाएंगे', मुफ्त योजनाओं पर बोले मनिंदरजीत सिंह बिट्टा


विपक्ष जनता को गुमराह कर रहा है
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधियों पर हमारी सरकार शिकंजा कस रही है. गुंडागर्दी को रोकने के लिए कड़े फैसले लिए जा रहे हैं. प्रदेश में अपराध पर लगाम लगी है. विपक्ष बयानबाजी के जरिए जनता को गुमराह कर रहा है. अलवर दुष्कर्म मामले में भी महौल बिगाड़ा गया, लेकिन सच सबके सामने आ गया. सीएम अशोक गहलोत ने देश में महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी के मामले को लेकर केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. सीएम ने कहा कि देश में लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं जिससे सिर्फ आम जनता त्रस्त हो रही है. उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार आंकड़े छुपा रही है जो ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इसके लिए जनता से माफी मांगते हुए आंकड़े सार्वजनिक करने चाहिए जिससे जनता के बीच सही मैसेज पहुंचे.


सीएम गहलोत ने की नितिन गडकरी की तारीफ
सीएम गहलोत ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि गडकरी ने साहस दिखाया है वो गडकरी के साहस को अप्रिशिएट करते हैं. गडकरी ने कहा था कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है. कांग्रेस ही विपक्ष की भूमिका निभा सकती है. गहलोत ने कहा कि अब कांग्रेस मुक्त भारत कहने वालों को मुंह बंद कर लेना चाहिए, देश कांग्रेस मुक्त नहीं होगा लेकिन मुक्त करने की बात कहने वाले मुक्त हो जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधियों पर हमारी सरकार शिकंजा कस रही है. 


ये भी पढ़ें: 


Jodhpur News: जोधपुर में जीरे की खुली नीलामी बोली हुई शुरू, कम उपज की वजह से कीमत में आया उछाल