Ashok Gehlot Attack on Central Government: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) 2 दिवसीय दौरे पर जोधपुर (Jodhpur) पहुंचे हैं. शनिवार को उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों का जायजा लिया. इसके बाद वो चेटीचंड के पर्व पर झूलेलाल मंदिर भी पहुंचे. वहां कुछ देर बिताने के बाद सीएम सर्किट हाउस गए और जोधपुर कलेक्ट्रेट के बाहर महंगाई के विरोध में चल रहे कांग्रेस (Congress) के आंदोलन में शामिल हुए. इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि, ''हमने कहा था कि चुनाव खत्म होते ही ये पेट्रोल-डीजल महंगा करेंगे. अब लगातार पेट्रोल डीजल-महंगा हो रहा है. इसके साथ ही सभी चीजें महंगी हो रही हैं. यूपीए सरकार के विरुद्ध झूठ बोलने का काम कर रहे हैं.''


चुनाव आते हैं सीबीआई के छापे पड़ने शुरू होते हैं
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के दिए गए बयान को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ''अब देश के ऐसे हालात हैं कि आप सब सोच सकते हैं कि सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स की कार्रवाई को लेकर भी अब सवाल न्यायालय से उठने लगे हैं. अब समीक्षा का विषय बन गया है कि सीबीआई छापे क्यों डाल रही है. जैसे चुनाव आते हैं सीबीआई के छापे पड़ने शुरू होते हैं और चुनाव खत्म होते ही ये भी खत्म हो जाते हैं. जब चुनाव था तो मेरे भाई के घर पर ईडी को भेज दिया अब कहां गई ईडी.''


राजस्थान: कांग्रेस नेता का अपनी ही सरकार पर तंज, बोले- जिन्हें पायजामे का नाड़ा बांधने नहीं आता वे मंत्री बन गए


कांग्रेस का डीएनए और देश का डीएनए एक है
सीएम गहलोत ने कहा कि, 'कांग्रेस का डीएनए और देश का डीएनए एक है, संविधान हमारे समय बना था संविधान की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है. ये लोग संविधान की धज्जियां उड़ाना चाहते हैं, लोकतंत्र के हत्यारे हैं. हमारी विचारधारा मजबूत है नैतिकता हमारे पास है इनके पास नैतिकता नहीं है. जब भी चुनाव आते हैं तो ये छापे मारना शुरू करते हैं और जैसे ही चुनाव खत्म होता है तो छापे खत्म हो जाते हैं.' 5 राज्यों में मिली करारी हार को स्वीकार करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि ''कार्यकर्ताओं को डरने की जरूरत नहीं है हार जीत तो होती रहती है, इंदिरा गांधी के समय हम लोगों ने राजनीति में बहुत बड़ा संघर्ष किया था इसका नतीजा है कि आज जितने भी बड़े नेता हैं वो सभी उसी दौर के हैं उस दौर के हैं. मैं भी जिलाध्यक्ष हुआ करता था, मुझे भी जेल जाना पड़ा था.''


ये भी पढ़ें: 


Rajasthan सरकार की सराहनीय पहल, पेपरलेस और डिजिटल होकर की 300 करोड़ रुपये की बचत