Rajasthan Gaushalas Government Grant: राजस्थान (Rajasthan) में गौशालाओं को वर्ष में 6 की जगह 9 महीने सरकारी अनुदान मिलेगा (Government Grant), जिससे गौशालाओं को संबल प्राप्त होगा. मुख्ममंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ये घोषणा की है. रविवार को सांगानेर स्थित पिंजरापोल गौशाला में राजस्थान गौ सेवा समिति की ओर से आयोजित गौरक्षा संत हुंकार सभा को सीएम ने संबोधित किया. सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 1.56 करोड़ के अनुदान से प्रत्येक ब्लॉक में नंदी गौशालाएं खोली जा रही हैं, जिससे बेसहारा गौवंश को आश्रय मिलेगा. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार एक करोड़ रुपये के अनुदान से सभी ग्राम पंचायतों में सामाजिक संगठनों के सहयोग से गौशालाएं खोलने जा रही है. गौशालाएं खोलने में आने वाली सभी प्रशासनिक अड़चनों को दूर करने और गौचर भूमि का संरक्षण करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.


गौसेवकों का सम्मान सरकार का कर्तव्य
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, मुख्यमंत्री पशुधन निशुल्क दवा योजना के तहत सरकार पशुओं के लिए भी दवाइयां मुफ्त उपलब्ध करवा रही है, जिससे उनके उपचार में सुविधा हो. सीएम ने कहा कि गौसेवक घर परिवार छोड़कर निस्वार्थ भावना से गौ सेवा में लगे रहते हैं इसलिए उनकी भावना का सम्मान करना सरकार का कर्तव्य है. सीएम गहलोत के संबोधन के दौरान मंच जय श्रीराम के नारे की गूंज रहे थे. 


Rajasthan: जोधपुर के कबूतर चौक पर युवक पर नकाबपोश पर किया चाकू से हमला, जांच पड़ताल शुरू


हिंसा किसी रूप में बर्दाश्त नहीं
सीएम अशोक गहलोत ने RSS पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, कुछ RSS के लोग मुझे मिले. मैंने उन्हें मोहन भागवत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक संदेश देने को कहा कि हम RSS या BJP के दुश्मन नहीं हैं. हमारी उनसे कोई दुश्मनी नहीं है, होनी भी नहीं चाहिए. खाली आप एक काम करो कि हिंसा किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं हो. महात्मा गांधी ने भी कहा था कि हिंसा का जवाब हिंसा नहीं हो सकती है. गांधी जी ने कहा था कि आंख के बदले आंख की नीति पर चलने से सारी दुनिया के अंधे होने का खतरा है, किसी को भी हिंसा बर्दाश्त नहीं करनी चाहिए. हिंसक तत्वों का बहिष्कार करना चाहिए. 




ये लोग रहे मौजूद 
कार्यक्रम में गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, राजस्थान गौ सेवा आयोग के चेयरमैन मेवाराम जैन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, श्रम राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई, श्रीमूलक पीठाधीश्वर के राजेन्द्र दास जी महाराज, महंत दिनेश गिरी समेत प्रदेश भर से आए साधु-संत, राजस्थान गौ सेवा समिति पदाधिकारी और गौशालाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें: 


जोधपुर: सेंट्रल जेल में कैदियों का कारनामा जान सभी हैरान, गुप्तांग में छुपाकर ले जा रहे थे ये सामान, तलाशी में पकड़े गए