Rajasthan News: महाराजा सूरजमल (Maharaja Suraj Mal) के शौर्य दिवस (Shaurya Diwas) पर भरतपुर (Bharatpur) पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP Project) पर गजेंद्र सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से बात करेंगे तो सुनेंगे नहीं. अशोक गहलोत केंद्रीय मंत्री के निकम्मापन दिखाने पर सवाल उठाए. पुष्पांजलि कार्यक्रम में शिरकत के बाद सीएम अशोक गहलोत जनसभा को संबोधित कर रहे थे.


ईआरसीपी परियोजना पर पीएम मोदी को सीएम ने दिलाया याद


मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद पूर्वी राजस्थान से पहली बार बड़ी संख्या में मंत्री बनाए गए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को ईआरसीपी परियोजना पर अजमेर (Ajmer) में किया गया वादा याद दिलाया. उन्होंने ईआरसीपी परियोजना को केंद्रीय योजना में शामिल करने की मांग की.


मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरानी कहावत के मुताबिक हाकिम बदलता है हुकुम नहीं लेकिन यहां तो हाकिम भी प्रधानमंत्री हैं और हुकुम भी उन्होंने ही दिया था. फिर क्यों ईआरसीपी परियोजना को केन्द्रीय योजना में शामिल नहीं किया जा रहा है. अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी कम्युनिस्ट हैं और गरीबों के बारे में ही सोचते हैं. हम भी राजस्थान में गरीबों के लिए योजना बनाते हैं.



उच्चैन के नदबई विधानसभा क्षेत्र को 1500 करोड़ की देंगे सौगात


एक दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री उच्चैन के नदबई विधानसभा क्षेत्र में लगभग 1500 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि राहुल गांधी की मंशा के अनुरूप राजस्थान कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है. महीने में एक दिन सभी विधायक और मंत्री पैदल चलकर जनता की समस्या सुनेंगे.


विधायकों और मंत्रियों को जनता की समस्या सुनकर समाधान करने को कहा गया. इस तरह सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ जनता को मिलना सुनिश्चित हो सकेगा. मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, जल संसाधन मंत्री महेश जोशी, पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने यातायात चौराहे पर स्थित महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. 


Beawar News: धार्मिक नगरी ब्यावर में 7 दिन बहेगी भागवत भक्ति गंगा, जगद्गुरु देवाचार्य महाराज पहुंचे ब्यावर