National Youth Conclave: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने रविवार को जोधपुर (Jodhpur) में जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन के नेशनल यूथ कॉन्क्लेव (National Youth Conclave) समापन समारोह में शिरकत की. कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि युवाओं के योगदान से ही समाज और राष्ट्र का उत्थान संभव है. हमें सामाजिक मतभेद भुलाकर राष्ट्रहित व राष्ट्रीय उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों से प्रदेश में बड़े उद्योगों की स्थापना के साथ-साथ छोटे उद्योगों को भी प्रोत्साहन मिल रहा है.


सीएम ने युवाओं से की ये अपील
सीएम गहलोत ने कहा कि समाज के वंचित वर्गों की देखभाल, हिंसा मुक्त समाज, रोग मुक्त मानवता के लक्ष्य को लेकर ‘जैन इंटरनेशलन ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन’ (जीतो) एनजीओ उत्कृष्ट कार्य कर रहा है. सीएम ने युवा सम्मेलन में उपस्थित सभी युवाओं से अपनी ऊर्जा को देशप्रेम, सौहार्द्र एवं सद्भावना के साथ देश के समग्र विकास के प्रति समर्पित करने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में नवीन उद्योगों की स्थापना एवं औद्योगिक क्षेत्र के विकास की दिशा में प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है. सरकार की नीतियों से प्रदेश में उद्योग एवं उद्यमिता को प्रोत्साहन मिल रहा है.


प्रदेश में लगातार बढ़ रहा निवेश
कॉन्क्लेव में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कहा कि राज्य सरकार सीएम गहलोत के नेतृत्व में उद्योगों के विकास के लिए लगातार अहम निर्णय ले रही है. राज्य सरकार के फैसलों के परिणामस्वरूप प्रदेश में निवेश लगातार बढ़ रहा है तथा प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति मिली है. वहीं, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि युवाओं की उद्यमिता को प्रोत्साहन देते हुए लघु, कुटीर एवं मध्यम उपक्रम के माध्यम से अधिकाधिक रोजगार उत्पन्न करने का कार्य राज्य सरकार कर रही है.


समारोह में ये गणमान्य रहे मौजूद
इस समारोह में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत, राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद अध्यक्ष कृष्णा पूनियां, राज्य बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, शहर विधायक मनीषा पंवार, महापौर कुंती परिहार, जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारी, उद्योगपति एवं समाजसेवी मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan: कोटा-बूंदी में सबसे कम मातृ-शिशु मृत्यु दर का रखा गया लक्ष्य, महिलाओं के दिए जा रहे पोषण किट


Kota News: कोटा में दुकान के सामने खड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर में अचानक लगी आग, जलकर हुआ खाक