Rajasthan News: 'हिमाचल चुनाव जिताने में OPS की रही बड़ी भूमिका', सीएम अशोक गहलोत का दावा
Rajasthan: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने एक बड़ा दावा किया है.
![Rajasthan News: 'हिमाचल चुनाव जिताने में OPS की रही बड़ी भूमिका', सीएम अशोक गहलोत का दावा Rajasthan CM Ashok Gehlot Claims OPS Big Role in Himachal Election For Congress Rajasthan News: 'हिमाचल चुनाव जिताने में OPS की रही बड़ी भूमिका', सीएम अशोक गहलोत का दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/ca599ec929193c609964800327176a1c1670592648452487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashok Gehlot on Himachal Election: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को विधानसभा चुनावों में जीत दिलवाने में, ‘ओल्ड पेंशन स्कीम’ (OPS) यानी पुरानी पेंशन योजना की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका थी. जयपुर में मीडिया से बात करते हुए सीएम गहलोत ने कहा, “हिमाचल चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई है, इसका मुख्य कारण बेहतर प्रचार अभियान रहा."
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की सफलता पर चर्चा करते हुए कहा, इस दौरान प्रबंधन बेहतरीन था. चुनाव में अच्छे उम्मीदवारों को टिकट दिए गए. उन्होंने आगे कहा कि प्रियंका गांधी खुद प्रचार करने पहुंचीं, पर साथ में वहां चुनाव जिताने में ‘ओपीएस’ की भी बहुत बड़ी भूमिका थी.”
पूरे देश में पेंशन नीति लागू करने की मांग
सीएम गहलोत ने कहा, “हम चाहते हैं कि भारत सरकार पूरे देश में पेंशन नीति लागू करे, ताकि लोगों को सामाजिक सुरक्षा मिल सके." उन्होंने आगे कहा कि, "दुनिया के विभिन्न देशों में जो जरूरतमंद परिवार होते हैं, उन्हें गुजर-बसर के लिए हर हफ्ते पैसे मिलते हैं. हर व्यक्ति के पास जीवन जीने का अधिकार होता है.”
कोरोनाकाल में कोई आदमी भूखा न सोया, लोगों ने दिया पूरा साथ
सीएम गहलोत ने कहा, “मैंने कोरोनाकाल में कहा था कि कोई आदमी भूखा न सोए. मुझे खुशी है कि प्रदेशवासियों ने, स्वयंसेवी संस्थाओं ने, कार्यकर्ताओं ने, धर्मगुरुओं ने इस संकल्प को पूरा करने में हमारा पूरा साथ दिया.” उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने भी भारत सरकार से कहा है कि, देश में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए और इसके लिए सामाजिक सुरक्षा प्रदान किए जाने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री ने कहा, “हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए कर्मचारियों ने आंदोलन किया. राज्य में कांग्रेस को मिले स्पष्ट जनादेश में ‘ओपीएस’ की बहुत बड़ी भूमिका रही है.”
ये भी पढ़ें:
Rajasthan News: युवाओं के रोजगार की तलाश जल्द होगी पूरी, कौशल महोत्सव का आयोजन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)