जयपुर: राजस्थान में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस बार मजबूती से डटे हुए हैं. उन्हें लगता है कि उनकी सरकार वापस आएगी. उन्होंने गणतंत्र दिवस पर एक बड़ा संकेत और संदेश दिया है. इस संदेश के टाइमिंग की चर्चा ज्यादा है. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भीलवाड़ा आने वाले हैं. उसके पहले ही सीएम अशोक गहलोत ने कह दिया है कि पिछला चुनाव कांग्रेस मोदी लहर में हार गई थी, इस बार ऐसा नहीं होगा.


पीएम मोदी के दौरे से एक दिन पहले दिए इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं. दूसरी बात यह भी है कि पिछले साल हर कांग्रेसी आलाकमान की बात करता था, लेकिन लगता है कि अब वो अचानक से आलाकमान शब्द को भूल गया है. एक बार भी आलाकमान की चर्चा नहीं है. गहलोत ने नया नारा दे दिया है 156 सीट का? मुख्यमंत्री ने एकजुटता की बात भी कह डाली. इन बातों और चीजों की टाइमिंग बहुत मायने रख रही है.


पीएम नरेंद्र मोदी का कल यहां है कार्यक्रम


पीएम नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को भीलवाड़ा (Bhilwara) के आसींद विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भगवान देवनारायण जन्म महोत्सव में शिरकत करेंगे. आसींद में मालासेरी डूंगरी पर स्थित देवनारायण मंदिर में दर्शन के बाद पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस सभा के लिए गुर्जर समाज के साथ भारतीय जनता पार्टी के नेता भी तैयारियों में जुटे हैं. बीजेपी का कहना है कि गुर्जरों को साधने का सबसे अच्छा और मजबूत तरीका यही है. कई बड़े गुर्जर नेता भीलवाड़ा में डेरा डाले हुए हैं. इसके पहले ही अशोक गहलोत ने अपने दिल और मन की बात कह डाली है


156 सीटें जीतने का दावा


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 156 सीट जीतने की बात कह डाली है. उन्हें यह बात कहनी पड़ी कि जब वो अध्यक्ष थे तब बेहतर काम हुआ था. उन्होंने यहां तक कह डाला कि पिछली बार जनता के दिल में था कि गहलोत ही मुख्यमंत्री बने. 156 सीट जीतने की बात करने वाले अशोक गहलोत ने बड़ा दांव खेल दिया है. उसके पीछे कई राजनीतिक वजहें बताई जा रही हैं. लेकिन यह एक तरह का चुनाव से पहले मास्टर स्ट्रोक बताया जा रहा है. सीटों को जीतने का नारा बीजेपी देती आई है. लेकिन इस बार अशोक गहलोत ने खुद खुलकर बोल दिया है.


ये भी पढ़ें:- Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे पोस्टर में हुईं 'इन' तो 'आउट' से शुरू हुई ये चर्चा, जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी