Jodhpur Violence: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर हिंसा को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की
जोधपुर में सोमवार शाम को झंडा फहराने को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़ गए थे. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. वहीं सीएम गहलोत ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
Jodhpur Violence: राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में सोमवार रात दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी थी जिसके बाद से माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ है. झंडा फहराने को लेकर शुरु हुए विवाद के दौरान जमकर पत्थरबाजी भी हुई. इस हिंसा के दौरान कई पुलिसकर्मी और पत्रकार भी चोटिल हो गए. वहीं जोधपुर में बीती शाम हुई हिंसा को राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कड़ी निंदा की है.
सीएम गहलोत ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है
सीएम ने कहा कि, “ जोधपुर में कल देर रात से जो तनाव पैदा हुआ है वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. हमारे राजस्थान की, मारवाड़ की परंपरा रही है कि सभी समाज के, सभी धर्मों के लोग हमेशा, हर त्यौहारों पर भी प्रेम भाइचारे से रहते आए हैं. मैं अपील करना चाहूंगा कि तमाम लोग शांति बनाए रखें और तनाव समाप्त करें.”
क्यों जोधपुर में दो समुदायों के बीच हुआ तनाव
जानकारी के मुताबिक जोधपुर के जालोरी गेट सर्कल पर परशुराम जयंती के मद्देनजर भगवा झंडे लगाए गए थे. लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों ने जालोरी गेट चौराहे के बालमुकंद बिस्सा सर्किल पर लगे भगवा झंडे को उतारकर, उसकी जगह पर इस्लामी प्रतीक वाले झंडे फहरा दिए. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और तनाव बढ़ गया. देखते ही देखते आधी रात को पत्थरबाजी भी शुरू हो गई जिसमें कई लोग चोटिल हुए हैं. इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने बीच-बचाव कर भीड़ को खदेड़ना शुरू किया, लेकिन भीड़ बेकाबू हो गई थी, स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
ये भी पढ़ें
Rajasthan: दहेज के लालच में पति ने पार की हैवानियत की सारी हदें, पूरी खबर पढ़ दंग हो जाएंगे आप