Congress President Election: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव की अटकलों पर विराम लग गया है और ये साफ हो गया है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे. इस बीच सीएम गहलोत ने कहा कि मैंने राहुल गांधी को मनाने की कोशिश की लेकिन वे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.


'गैर गांधी होगा अध्यक्ष'
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "जब सब कांग्रेस कमेटी ये प्रस्ताव पास कर रही हैं कि आपको (राहुल गांधी) अध्यक्ष बनना चाहिए तो फिर आप उसे स्वीकार कीजिए. मैंने उनसे काफी बात करने की कोशिश की. उनका कहना है कि हमने फैसला कर लिया कि इस बार कोई गांधी परिवार का व्यक्ति उम्मीदवार नहीं बनेगा." सीएम गहलोत ने कहा, "ये तय है कि मैं चुनाव लड़ूंगा (कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए) जो हालात देश के हैं उसके लिए प्रतिपक्ष का मजबूत होना बहुत जरूरी है और उसके लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे."


 






CM पद भी छोड़ेंगे
अशोक गहलोत ने चुनाव लड़ने के एलान के साथ ही ये भी साफ कर दिया है कि वो राजस्थान सीएम का पद छोड़ने वाले हैं. उन्होंने कहा कि, एक व्यक्ति एक पद के तहत राजस्थान सीएम का पद छोड़ेंगे. आगे कमान किसे मिलेगी ये सोनिया गांधी और प्रदेश प्रभारी तय करेंगे. बता दें कि अशोक गहलोत का अब अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है. गहलोत के अलावा शशि थरूर, मनीष तिवारी और अन्य कुछ नेता भी दावेदारी की रेस में खड़े हैं, लेकिन गहलोत को ही सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. 24 सितंबर को अशोक गहलोत अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


Congress president Election: सीएम पद छोड़ने के लिए तैयार हुए अशोक गहलोत? राहुल गांधी के इशारे के बाद आया मुख्यमंत्री का रिएक्शन


Congress President Election: दो बागी, एक फ्रंटरनर, दो वाइल्‍ड कार्ड ‘एंट्री’, एक नाम ऐसा जो निकल सकता है छुपा रुस्‍तम