Rajasthan News: CM गहलोत ने स्टार्टअप को बांटे फंड, प्रिंसिपल सेक्रेट्री ने कहा- IT क्षेत्र में अपार संभावनाएं
Rajasthan: सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने डीजी फेस्ट कार्यक्रम को लेकर कहा कि राजस्थान के युवाओं के लिए यह एक फेस्टिवल ही नहीं बल्कि रोजगार का निमंत्रण है.
Jodhpur News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की 3 दिवसीय यात्रा का आज अंतिम दिन रविवार को जोधपुर में राजस्थान डिजिटल यात्रा का फ्लेग-ऑफ किया गया. सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने डीजी फेस्ट कार्यक्रम को लेकर कहा कि राजस्थान के युवाओं के लिए यह एक फेस्टिवल ही नहीं बल्कि रोजगार का निमंत्रण है. जहां पर युवा अपने सुनहरे भविष्य को लेकर आगे बढ़ सकते हैं. यहीं से स्टार्टअप की शुरुआत कर सकते हैं. प्रदेश के युवाओं को आईटी से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल शहरी और ग्रामीण युवाओं के लिए बहुत खास है. क्योंकि युवाओं में टैलेंट तो बहुत है उन्हें सही दिशा नहीं मिल पा रही थी इसलिए डीजी फेस्ट के बाद युवाओं को आईटी से जुड़ने का सीधा मौका मिला है.
हजारों युवाओं को रोजगार मिला
राजस्थान सरकार में योजनाओं को अमलीजामा पहनाने वाले और भविष्य को ध्यान में रखकर योजना बनाने वाले प्रिंसिपल सेक्रेट्री अखिल अरोड़ा की दूरदर्शी सोच के द्वारा ही तैयार की जाती है. प्रदेश के विकास और योजनाओं को तैयार कर युवाओं को बड़ी सौगात दी है. डीजी फेस्ट 2022 के जोधपुर में हजारों युवाओं को रोजगार मिला. वहीं 18-18 लाख के युवाओं को पैकेज भी मिले हैं.
उन्होंने डिजिफेस्ट 2022 के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जोधपुर में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. आज का दिन स्टार्टअप्स के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक दिन के रूप याद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच और नवाचारों को उनके द्वारा मिले प्रोत्साहन से राजस्थान देश-दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएगा.
सीएम गहलोत ने आई-स्टार्ट नेस्ट इन्क्यूबेटर, पाली का लोकार्पण किया. साथ ही आज जोधपुर से राजस्थान स्टार्टअप नीति 2022 का विमोचन किया. राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल इंस्टिट्यूट, जोधपुर का वर्चुअल शिलान्यास भी किया गया. उन्होंने राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल इंस्टिट्यूट के बारे में बताया गया कि यह 630 करोड़ की लगता से तैयार हो रही है.
स्टार्टअप के लिए 1 करोड़ चेक दिया
चंद्रबाबू नायडू की सरकार के दौरान आईटी को लेकर आंध्र प्रदेश में शुरुआत की गई थी. उस दौरान सभी सोचते थे कि चंद्रबाबू नायडू सबसे आगे निकल गए हैं लेकिन राजस्थान अब सबसे आगे निकल रहा है. क्योंकि राजस्थान के युवाओं में टैलेंट बहुत है यहां पर जो युवा सीए बनते हैं वो पूरे देश मे फैले हुए हैं. सीएम ने कार्यक्रम में स्टार्टअप के लिए 1 करोड़ की राशि के चेक दिए. मुख्यमंत्री ने स्कूल और रूरल इनोवेशन चैलेंज के विजेताओं को 41.15 लाख रुपए के चेक पुरस्कार के रूप में बांटे. मुख्यमंत्री ने स्टार्टअप्स को फंड वितरित किये.
Alwar News: अलवर में महिलाओं के हाथों में लोकतंत्र की चाबी, अधिकांश विधानसभाओं में महिला वोटर ज्यादा