Jalore Death Case: दलित बच्चे की मौत पर सीएम अशोक गहलोत ने जताया दुख, किया पांच लाख के मुआवजे का एलान
20 जुलाई को छात्र इंद्र मेघवाल ने पानी की मटकी को छू लिया था. पिता का आरोप है कि इसके बाद टीचर छैल सिंह ने इतनी पिटाई की थी कि उसकी हालत गंभीर हो गई और इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया.
![Jalore Death Case: दलित बच्चे की मौत पर सीएम अशोक गहलोत ने जताया दुख, किया पांच लाख के मुआवजे का एलान Rajasthan CM Ashok Gehlot expressed grief over the death of a Dalit child announced compensation of five lakhs Jalore Death Case: दलित बच्चे की मौत पर सीएम अशोक गहलोत ने जताया दुख, किया पांच लाख के मुआवजे का एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/31/bd8183745c27939455459970d89e65da_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Child Death Case: राजस्थान के जालोर जिले में टिचर द्वारा दलित बच्चे की पिटाई का मामला गर्मा गया है. वहीं बच्चे की मौत की पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया है. साथ ही बच्चे के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है. इसके अलावा सीएम ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये है पूरा मामला
दरअसल जालोर के सुराणा गांव के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में पढ़ने वाले दलित छात्र ने स्कूल में पानी की मटकी को क्या छू लिया. इसके बाद टीचर ने उसे इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. पिछले करीब 24 दिन से बच्चे का अहमदाबाद में इलाज चल रहा था. इससे पहले उदयपुर में भी इलाज चला था. घटना राजस्थान के जालोर जिले के सायला थाना क्षेत्र के सुराणा गांव की है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मामले को लेकर ट्वीट किया.
मामले के त्वरित अनुसंधान एवं दोषी को जल्द सजा हेतु प्रकरण को केस ऑफिसर स्कीम में लिया गया है। पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा। मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी जाएगी।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 13, 2022
जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का भी आरोप
20 जुलाई को तीसरी कक्षा के स्टूडेंट इंद्र मेघवाल ने पानी की मटकी को छू लिया था. पिता का आरोप है कि इसके बाद टीचर छैल सिंह ने इतनी पिटाई की थी कि उसकी हालत गंभीर हो गई. बच्चे के पिता देवाराम ने बताया कि स्कूल में जातिवाद के नाम पर मेरे बेटे की पिटाई की गई. सामान्य दिनों की तरह 20 जुलाई को भी इंद्र स्कूल गया था. सुबह करीब साढ़े दस बजे उसे प्यास लगी. उसने स्कूल में रखी मटकी से पानी पी लिया. उसे नहीं पता था कि यह मटकी स्कूल के टीचर छैल सिंह के लिए रखी गई है. इससे सिर्फ छैल सिंह ही पानी पीते हैं. छैल सिंह ने इंद्र को बुलाया और जमकर पीटा. इतना पीटा की उसकी दाहिनी आंख और कान पर अंदरुनी चोटें आईं. छैल सिंह ने जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया.
24 दिन से चल रहा था इलाज
पहले तो लगा कि हल्की चोट आई है. परंतु ऐसा नहीं था. पिटाई के बाद इंद्र की तबीयत खराब होने लगी तो उसे जालोर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले गए. यहां से उसी दिन उदयपुर रेफर कर दिया गया था. यहां भी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो कुछ दिनों बाद अहमदाबाद ले गए थे. शुरुआती जांच में सामने आया कि पिटाई से बच्चे के कान की नस फट गई थी यहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह करीब 11 बजे मौत हो गई. शनिवार को बच्चे की मौत के बाद शनिवार शाम टीचर छैल सिंह को सायला पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)