Ashok Gehlot on Mulayam Singh Yadav Death: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने आज 82 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके निधन पर राजनीतिक जगत में शोक की लहर है. सभी राजनेता उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भी मुलायम सिंह के निधन पर संवेदनाएं व्यक्त की हैं. 


'अनुभवी राजनेता के रूप में अहम योगदान'
अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, "पूर्व केंद्रीय मंत्री और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन पर मेरी संवेदना है. एक अनुभवी राजनेता के रूप में उनका योगदान बहुत बड़ा था. उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति मिले. दिवंगत आत्मा को शांति मिले."


 






वसुंधरा राजे ने भी जताया दुख
वहीं राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "निधन का समाचार सुनकर दुःख हुआ. स्व.नेता जी बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे. भारतीय राजनीति में वे एक असरदार नेता थे जिन्होंने सिर्फ उत्तर प्रदेश के ही नहीं, देश के विकास में भी बड़ा योगदान दिया. उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति है. मैं ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा उनके परिजनों व प्रशंसकों को संबल प्रदान करने की कामना करती हूं."


गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ली अंतिम सांस
बता दें कि मुलायम सिंह यादव को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यूरिन संक्रमण के चलते वे काफी समय से मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. 1 अक्टूबर से वे आईसीयू में उन्हें भर्ती कराया गया था. उनके निधन के बाद उत्तर प्रदेश में तीन दिन के राजकीय शोक का एलान किया गया है. 


ये भी पढ़ें


Bundi News: 'खुदकुशी के सिवाय कोई रास्ता नहीं', BJP प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया से बोले बारिश से प्रभावित किसान


Bhanwar Lal Sharma: भैरों सिंह शेखावत और अशोक गहलोत की सरकार को हिलाने वाले विधायक भंवर लाल शर्मा का निधन