Rajasthan Politics: राजस्थान की सियासत में रोज नई कहानी सामने आ जाती है. कभी इस गुट तो कभी उस गुट के लोग सामने होते रहते हैं. अब जब राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में होने जा रहा है तो एक लिस्ट फिर जारी हो गई है. इसमें कई नाम ऐसे हैं जो चर्चा में हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में राजस्थान से 75 प्रतिनिधियों को जगह मिली है. जिसमें पहला नाम गोविन्द सिंह डोटासरा और दूसरा नाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सीपी जोशी और सचिन पायलट का नाम है. पायलट का नाम चौथे स्थान पर है.


इस पूरी लिस्ट में रोचक बात है कि महेश जोशी और शांति धारीवाल के साथ आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ को जगह नहीं मिली है. जबकि विधायक इंद्राज गुर्जर, दिव्या मदेरणा, देशराज मीणा, सांगानेर के प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र भारद्वाज, स्वर्णिम चुतुर्वेदी और आरसी चौधरी को जगह मिली है.


 






ये है पूरी लिस्ट
इस लिस्ट में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सीएम अशोक गहलोत, विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिव पायलट, जितेंद्र सिंह, रघुवीर मीणा, अभिषेक मनु सिंघवी, रामेश्वर डूडी, रघु शर्मा, हरीश चौधरी, मोहन प्रकाश, पवन खेड़ा, धीरज गुर्जर, कुलदीप इंदौरा, जुबेर खान, नीरज डांगी, पुखराज पाराशर, वैभव गहलोत, सीताराम अग्रवाल, ललित तूनवाल, जसवंत गुर्जर, आर सी चौधरी, स्वर्णिम चतुर्वेदी, दिनेश खोड़निया, सीताराम लांबा और संजीता सिहाग. लालचंद कटारिया, भजन लाल जाटव, महेंद्रजीत मालवीय, रामलाल जाट, प्रमोद जैन भाया, प्रताप सिंह खाचरियावास, शाले मोहम्मद, ममता भूपेश, टीकाराम जूली, अशोक चांदना, गोविंद मेघवाल, शकुंतला रावत, राजेंद्र यादव, मुरारी लाल मीणा को जगह मिली है. 


इनके अलावा इस सूची में गुरमीत सिंह कुन्नर, राजकुमार शर्मा, राजेंद्र बिधूड़ी, रोहित बोहरा, चेतन डूडी, दानिश अबरार, सुदर्शन सिंह रावत, हाकम अली, दिव्या मदेरणा, कृष्णा पूनिया, इंदिरा मीणा और गणेश घोघरा का नाम शामिल है. साथ ही महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज, सेवादल प्रदेशाध्यक्ष हेम सिंह शेखावत, एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी, मंत्री बीडी कल्ला, सुखराम बिश्नोई, भंवर सिंह भाटी, विजय जांगिड़, संदीप चौधरी, ताराचंद भगौरा, विजेंद्र सिंह सिद्धू, नसीम अख्तर इंसाफ, पुष्पेंद्र भारद्वाज, देशराज मीणा, रूक्ष्मणि कुमारी, मूलचंद मीणा, अमीन खान, प्रीति शक्तावत, प्रशांत बैरवा, जगदीश चंद्र जांगिड़, अमित चाचाण, इंद्राज गुर्जर, मंजू मेघवाल, रफीक खान को जगह मिली है. 


निकल रहे कई मायने
इस लिस्ट के बाद से राजस्थान कांग्रेस में कई मायने निकाले जा रहे हैं. जहां गुटबाजी बढ़ रही थी, वहीं अब इस लिस्ट से इसके अलग ही मायने निकाले जाएंगे. इसे लेकर एक बार फिर से अच्छा बताया जा रहा है. तो क्या इसे अब शांति के लिए पर्याप्त समझा जाए.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस की अग्नि परीक्षा! क्या गहलोत-डोटासरा की जोड़ी बना पाएगी ये रिकॉर्ड?