Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मंदिर में पूजा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो की पूरी जानकारी हम आपको बता रहे हैं. यह वीडियो कहां का है. सीएम अशोक गहलोत जब से कोरोना संक्रमित हुए है उसके बाद से भीड़भाड़ वाली जगह लगातार मास्क लगाते हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो इसी महीने का है. 2 सितंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जैसलमेर के रामदेवरा पहुंचे थे. रामदेवरा में लोकदेवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए पूजा अर्चना कर चादर चड़ाई. उसी दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मंदिर के पुजारी ने प्रसाद चरणामृत दिया.
मास्क हटाना भूले सीएम
चरणामृत पीने के दौरान सीएम अशोक गहलोत को पता ही नहीं चला कि उनके मुंह पर मास्क पहना हुआ है. उन्होंने मास्क के ऊपर से ही चरणामृत पी लिया. रामदेवरा मंदिर में पूजा अर्चना चल रही थी उस दौरान कई लोग वीडियो बना रहे थे, यह वीडियो आज वायरल हो रहा है और कई तरह के लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं.
लगे मोदी-मोदी के नारे
रामदेवरा स्थित बाबा रामदेव मंदिर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दर्शन करने के लिए पहुंचे. उसी दौरान मंदिर परिसर में खड़े लोगों ने मोदी मोदी के नारे जमकर लगाए. वहीं सीएम गहलोत अपना हाथ हिलाकर अभिवादन करते दिखे.
ये भी पढ़ें