Rajasthan: कटारिया को लेकर सीएम गहलोत बोले- अब राजस्थान में नहीं रहेगी 'भाई साहब' वाली बात, महामहिम हो गए
Rajasthan Politics: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कटारिया साहब अब असम में राजस्थान का मान बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि आप वहां राजस्थानियों के अभिभावक बनकर जाएंगे.
CM Ashok Gehlot on Gulabchand Kataria: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में गुलाबचंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाए जाने को लेकर बधाई दी, इसके बाद से ही प्रदेश की सियासत में गर्म है. वहीं अब सीएम ने कहा कि अगर हरिदेव जोशी जैसा व्यक्ति, परमराम मदेरणा जैसा व्यक्ति और अब गुलाब चंद कटारिया जैसा व्यक्ति अगर इतनी बार विधायक बन सकता है तो बाकि क्यों नहीं? इसके लिए सभी को काम करना होगा और कटारिया से प्रेरणा लेनी होगी. यह योग्यता सभी को लानी होगी. आज गुलाब कटारिया यहां पर बैठे तो उनके जीवन को हम कैसे आत्मसात करें इसपर ध्यान देना है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कटारिया साहब अब असम में राजस्थान का मान बढ़ाएंगे. आजकल राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच में टकराव चलता रहता है. इस बीच उन्होंने केरल, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र का नाम भी लिया.
'न इस पक्ष के लिए गुलाब जी भाई साहब...'
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि गुलाबचंद कटारिया आपने पूरा जीवन संघ में बिता दिया. अब आप बीजेपी शासित राज्य में राज्यपाल बनकर जा रहे हैं तो वहां पर संविधान का पूरा ख्याल रखेंगे. असम में राजस्थान के लोग खूब हैं. वहां पर राजस्थान के लोगों के लिए आप गार्जियन की तरह होंगे. असम में राजस्थानियों को लगेगा कि उनका गार्जियन आ गया है. मुख्यमंत्री ने कहा अब आप न इस पक्ष के लिए गुलाब भाईसाहब रहोंगे और न इनके लिए गुलाब चंद कटारिया रहोंगे. अब भाईसाहब वाली बात नहीं रहेगी. संविधान की पूरी रक्षा करना आप का काम रहेगा.
राजेंद्र राठौड़ ने दी शुभकामनाएं
वहीं राजस्थान में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी गुलाब चंद कटारिया को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने कटारिया के साथ काम किया है. ये हमारे लिए गार्जियन जैसे थे. यहां पर कभी कोई कमी महसूस नहीं होने दिए. हमेशा मेरी मदद की. अब असम में भी ऐसा ही काम करेंगे. राठौड़ ने कहा कि यह हम सब के लिए गौरव की बात है.
ये भी पढ़ें
Rajasthan: गांव की लड़कियां आगे बढ़ें इसलिए बना दी हॉकी की टीम, पढ़ें झुंझुनू की सरपंच की पूरी कहानी