Rajasthan News: आदिवासी वोटर्स पर CM गहलोत की नजर, प्रतापगढ़ जिले को दी करोड़ों रुपए की सौगात
Pratapgarh News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बुधवार को प्रतापगढ़ और उदयपुर का दौरा किया. मुख्यमंत्री ने प्रतापगढ़ जिले को करोड़ों रुपए की सौगात भी दी.
राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का बुधवार को प्रतापगढ़ और उदयपुर का दौरा किया. इसमें मुख्यमंत्री गहलोत ने आदिवासी वोटर को रिझाने के लिए अपने भाषण में उन्हें बेहद महत्वपूर्ण बताया. यही नहीं उन्होंने प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले को करोड़ों रुपए की सौगात भी दी. साथ ही प्रतापगढ़ के विधायक रामलाल मीणा (Ramlal Meena) की जमकर तारीफ की. इसके बाद वह उदयपुर (Udaipur) जिले के गोगुन्दा पहुंचे. यहां उन्होंने ग्रामीण ओलंपिक में भाग ले रहे छात्रों से मुलाकात की.
कांग्रेस के लिए आदिवासी महत्वपूर्ण
मुख्यमंत्री की यह सभा प्रतापगढ़ जिले के सुखाड़िया स्टेडियम में हुई. उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्र पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांध और वर्तमान समय तक कांग्रेस के लिए प्रमुख रहे हैं. क्योंकि हाल ही में वागड़ में सांसद राहुल गांधी की विशाल सभा भी हुई थी. उन्होंने स्थानीय विधायक रामलाल मीणा की भी खूब तारीफ की. विधायक की मांग पर प्रतापगढ़ को कई सौगातें दी गई. इसमें प्रमुख रूप से जिस स्टेडियम में सभा हुई उसी को जयपुर के एसएमएस स्टेडियम की तर्ज पर हाईटेक बनाने का प्रपोजल भी मांगा गया. यही नहीं मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्र पर भी निशाना साधा.
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मेरा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कैडर अलग है. देश के बिगड़ रहे माहौल को लेकर कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो आंदोलन कर रही है. ऐसे में अगर पीएम मोदी अपील करें तो देश में सांप्रदायिक माहौल में सुधार आएगा. एक परिवार में झगड़ा होता है वह कभी आगे नहीं बढ़ सकता है. वही बात गांव, प्रदेश, शहर के लिए भी लागू होती है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सर्व धर्म और जाति के लोग मिल कर रहें.
प्रतापगढ़ जिले को सौगातें
मुख्यमंत्री ने 3 करोड़ रुपए की मंडावा से मेहंदी खेड़ा सड़क का शिलान्यास किया. साथ ही जाजली, भानगढ़, चुपना, कोटडी, मोहनखेड़ा होते हुए सालमगढ़ तक करीब 5 करोड़ की 50 किमी सड़क का भी शिलान्यास किया. उन्होंने 4.50 करोड़ रुपए की लागत से कन्या महाविद्यालय भवन का शिलान्यास किया और इतनी ही लागत से राजकीय महाविद्यालय भचुंडला का शिलान्यास किया. विधायक रामलाल मीणा ने सुखाड़िया स्टेडियम को सुव्यवस्थित तरीके से निर्माण कराने की बात सीएम के सामने रखी. इस पर सीएम ने कहा कि मैंने इस क्षेत्र के विधायक का कभी कोई काम नहीं रोका है और आगे भी नहीं रूकेगा. एस्टीमेट बना कर भेजो फाइल स्वीकृत हो जाएगी.