Rajasthan News: सीएम गहलोत ने दी किसानों को बड़ी राहत, फसली ऋणों के भुगतान की आखिरी तारीख बढ़ी
Rajasthan News: अशोक गहलोत सरकार 15 करोड़ रुपए की लागत से प्रदेश के 1.25 लाख से अधिक किसानों को उच्च गुणवत्तापूर्ण 35 हजार क्विंटल बीज निःशुल्क उपलब्ध कराएगी.
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत देते हुए खरीफ-2022 की अल्पकालीन फसली ऋणों के भुगतान की अंतिम तिथि को बढ़ाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है. चुनावी साल को देखते हुए सीएम सभी राहत भरी योजनाओं को दे रहे हैं. सरकार (Rajasthan Government) ने महिलाओं और युवाओं के बाद अब किसानों को बड़ी राहत दे दी है. योजना के अनुसार, ऋण अदायगी की अंतिम तिथि को 31 मार्च, 2023 से बढ़ाकर 30 जून, 2023 अथवा ऋण लेने की दिनांक से 12 माह, जो भी पहले हो, तक बढ़ाया गया है. अशोक गहलोत के इस निर्णय से गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी किसानों को ऋण चुकाने के लिए अतिरिक्त समय मिल सकेगा. इस बार बारिश से किसानों की फसल खराब भी हो गई है.
लाखों किसानों को मिलेगी राहत
अशोक गहलोत सरकार 15 करोड़ रुपए की लागत से प्रदेश के 1.25 लाख से अधिक किसानों को उच्च गुणवत्तापूर्ण 35 हजार क्विंटल बीज निःशुल्क उपलब्ध कराएगी. इससे लगभग 5.89 लाख क्विंटल बीज का उत्पादन होगा और किसानों को संबल मिलेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीज वितरण और उत्पादन से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दी है. प्रदेश के किसानों को इससे बड़ा लाभ होगा.
इन फसलों को मिली है मंजूरी
योजना में गेहूं, जौ, चना, ज्वार, सोयाबीन, मूंगफली, मूंग, मोठ एवं उड़द की फसलों के बीज उपलब्ध कराए जाएंगे. इससे 10 वर्ष से कम अवधि की उन्नत किस्मों के बीजों का उत्पादन होगा. इस निर्णय से प्रदेश में उच्च गुणवत्ता वाले बीजों के उत्पादन में वृद्धि होगी और कृषि उत्पादकता बढ़ेगी. 15 करोड़ रुपए की राशि कृषक कल्याण कोष से वहन की जाएगी.
शुरू हुई थी योजना
जानकारी के अनुसार राजस्थान बीज उत्पादन एवं वितरण मिशन के तहत बीज उत्पादन बढ़ाने तथा लघु एवं सीमांत कृषकों को निःशुल्क बीज उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री बीज स्वावलम्बन योजना की शुरूआत की गई थी.