CM गहलोत बोले- रोजगार के लिए 'आउट ऑफ द बॉक्स' जाकर सोचने की जरूरत, नए क्षेत्रों पर करना होगा फोकस
Jaipur News: सीएम अशोक गहलोत ने तहा है कि, आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाने और रोजगार (Employment) के अधिक अवसर सृजित करने के लिए नए तरीके से सोचने की जरूरत है.
CM Ashok Gehlot Rajasthan Economic Reforms Advisory Council: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा है कि आर्थिक मंदी, नोटबंदी, जीएसटी की कठिनाइयों के साथ ही विगत 2 वर्षों से कोरोना महामारी से उपजे हालात के कारण देश-प्रदेश की अर्थव्यवस्था (Economy) पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. ऐसे में आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाने और रोजगार (Employment) के अधिक से अधिक अवसर सृजित करने के लिए नए तरीके से सोचने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए नए क्षेत्रों पर फोकस कर नई सोच के साथ काम करना होगा.
देशभर में तनाव और हिंसा का माहौल
सीएम गहलोत शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित मुख्यमंत्री राजस्थान आर्थिक सुधार सलाहकार परिषद की तीसरी बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, ''देश में बढ़ती आर्थिक असमानता, रोजगार के अवसरों में कमी, बढ़ती महंगाई और आर्थिक गतिविधियों में मंदी चिंता का विषय है. रोजगार को लेकर कई स्थानों पर आंदोलन हो रहे हैं. देशभर में तनाव और हिंसा का माहौल बन रहा है. इन मुश्किल हालातों में केंद्र और राज्य सरकारों को ये सुनिश्चित करना होगा कि आम आदमी की आय बढ़े, अमीरी-गरीबी की खाई कम हो और अर्थ तंत्र मजबूत हो.''
निवास पर वीसी के माध्यम से आयोजित मुख्यमंत्री राजस्थान आर्थिक सुधार सलाहकार परिषद की तीसरी बैठक को संबोधित किया।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 5, 2022
आर्थिक मंदी, नोटबंदी, जीएसटी की कठिनाइयों के साथ ही विगत दो वर्षों से कोविड जनित परिस्थितियों के कारण देश-प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
1/2 pic.twitter.com/IYGBiLHAXM
विकास यात्रा में गांव पीछे ना छूटे
मुख्यमंत्री ने कहा कि, ''प्रदेश में कई ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें योजनाबद्ध तरीके से काम कर रोजगार के अवसर सृजित किए जा सकते हैं. राजस्थान की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को देखते हुए यहां पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं मौजूद हैं. इस क्षेत्र में प्रदेश में बेहतर योजना के साथ काम किया जा सकता है. इसके साथ ही ये भी ध्यान रखना जरूरी है कि विकास यात्रा में गांव भी पीछे नहीं छूटे, क्योंकि अर्थव्यवस्था में ग्रामीण क्षेत्र का बड़ा योगदान है.''
प्रदेश में कई ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें योजनाबद्ध तरीके से काम कर रोजगार के अवसर सृजित किए जा सकते हैं। राजस्थान की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को देखते हुए यहां पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं मौजूद हैं। इस क्षेत्र में प्रदेश में बेहतर योजना के साथ काम किया जा सकता है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 5, 2022
कृषि क्षेत्र में भी मौजूद हैं संभावनाएं
सीएम अशोक गहलोत ने ये भी कहा कि, कृषि क्षेत्र में भी विकास की बड़ी संभावनाएं मौजूद हैं, इस दृष्टि से राज्य सरकार ने इस बार कृषि बजट अलग से पेश किया है, ताकि किसानों की आय में वृद्धि हो, खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा मिले और जीडीपी में उनका योगदान बढ़े.
ये भी पढ़ें: