CM Ashok Gehlot: राजस्थान (Rajasthan) सरकार अपने बजट (Budget) की घोषणा 23 फरवरी को करने जा रही है. इस बजट को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने पहले भी कहा था कि जो भी मांगना है मांग लो. ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा. विधायकों ने अपनी-अपनी मांगे मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सामने रखी.


क्या रखी मांग
अपनी मांग रखने के बाद अब इंतजार है जादूगर के पिटारे के खुलने का. किसको क्या मिलेगा यह तो बजट की घोषणा के बाद ही पता चलेगा. उम्मीदें बहुत ज्यादा है इस सिलसिले में अब पूर्व उपमुख्यमंत्री व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. उन्होंने बजट घोषणा में बीसलपुर (Beesalpur) बांध के ओवर फ्लो के पानी को नहर के माध्यम से थोड़ी सागर बांध से घारेड़ा सागर में डाले जाने के लिए नहर निर्माण की घोषणा करने की मांग की है. पत्र में बताया गया है कि टोंक जिले के किसानों कि लंबे समय से प्रमुख मांग रही है. बीसलपुर बांध के ओवरफ्लो के कारण व्यर्थ बहने वाले पानी को नहर का निर्माण करवा कर इसके माध्यम से थोड़ी सागर बांध है.







किसकी है मांग
सीएम से मांग रखी गई है कि सागर में डलवाया जाए इस नहर के निर्माण क्षेत्र की उपज जमीन की सिंचाई के लिए किसानों को पानी उपलब्ध हो सकेगा. अपनी इस मांग को लेकर जिले के सैकड़ों गांवों के किसानों कई बार ज्ञापन प्रस्तुत कर चुके हैं. इस समय इसके लिए प्रयासरत हैं. इस संबंध में पहले भी पत्र लिखकर बजट नागरिक किया गया था. बता दें कि राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जल्द ही शुरु होने वाला है.





ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, कहा- इस बार हमारी सरकार आ रही है


Delhi-NCR Weather and Pollution Report: दिल्ली-एनसीआर को आज भीगा सकती है बारिश और चलेगी तेज हवा, जानें- कब मौसम होगा साफ