राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को मिले अनमोल तोहफे की अब नीलामी होगी. यह नीलामी ऑनलाइन होनी है जिसमें मुख्यमंत्री को मिले बेशकीमती तोहफे नीलाम किए जाएंगे. इन तोहफों को खरीदने के लिए आप भी बोली लगा सकते हैं. दरअसल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जो अनमोल तोहफे मिले थे वह ऑनलाइन नीलाम होने जा रहे हैं जिनकी कीमत ₹11000 से लेकर ₹100000 के बीच रखी गई है. इनमें दो बुलडोजर शामिल हैं उन बुलडोजर की बेस कीमत ₹100000 बताई गई है.  यह दो बुलडोजर मॉडल अशोक गहलोत को गिफ्ट में मिले थे.


मुख्यमंत्री के कौन-कौन से तोहफे होंगे नीलाम


मुख्यमंत्री को मिले बेशकीमती तोहफे नीलाम होंगे जिनमें, मोमेंटो भगवान की तस्वीर ,मूर्तियां, तलवारे,गांधी जी की तस्वीर, गाय बछड़े के मॉडल जैसे कई दर्जनों तोहफे ऑनलाइन नीलाम होंगे. वहीं नीलामी से मिला पैसा  मुख्यमंत्री राहत कोष में जाएगा. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लगभग 250 गिफ्ट की ऑनलाइन नीलामी होगी .  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बारे में कहा है कि, " मैं इससे पहले भी अपने गिफ्ट की नीलामी की है, गिफ्ट की ऑनलाइन नीलामी में कोई भी हिस्सेदारी ले सकता है. और वेबसाइट https://rajcmmementos.com पर जाकर ऑनलाइन पेमेंट करके कोई भी इसे खरीद सकता है." 


Udaipur: गर्मी ने तोड़ा 11 साल का रिकॉर्ड, चिड़ियाघर में तमाम इंतजाम के बावजूद मौत के मुंह में समा रहे जानवर


50 गिफ्ट की कीमत 100000


इस नीलामी में 50 गिफ्ट ऐसे हैं जिनकी कीमत 100000 रखी गई है, जिनमें बुलडोजर से लेकर लक्ष्मी जी गणेश जी लक्ष्मी और सरस्वती के अलावा राजस्थान हाई कोर्ट गांधीजी की प्रतिमा सहित कई और गिफ्ट शामिल हैं. नीलामी में चरखे की बेस प्राइस 5000 से 50000 रुपये तक रखी गई है. 


अक्षय तृतीया और शादी सीजन में भी सोने-चांदी की कीमतें धड़ाम, बाजारों में दिख रही रौनक, कितना हुआ सस्ता और क्या है नई रेट?