Rajasthan Politics: राजस्थान में मंत्री महेश जोशी के विरोध में हवामहल विधान सभा क्षेत्र के लोगों ने काले झंडे दिखाए. उनके सामने ही मुर्दाबाद के नारे लगते रहे. इस दौरान पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद विरोध कर रहे लोगों को दूर किया. इसके बाद पुलिस के इस व्यवहार से लोग नाराज हो गए. लोग वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गए.
जानकारी के अनुसार, यह घटना जयपुर के भट्टा बस्ती की बताई जा रही है, जहां पर महेश जोशी के कभी खास रहे पप्पू कुरैशी ने विरोध करना शुरू कर दिया था. उन सभी का आरोप है कि हवामहल विधान सभा में चार साल से कब्रिस्तान के विकास पर कोई काम नहीं हुई. वहां की स्थिति खराब हो चुकी है. इसी को लेकर जलदाय मंत्री महेश जोशी के खिलाफ लोग आंदोलित हैं. राजस्थान की सियासत में यह घटना चर्चा में हैं.
कब्रिस्तान पर 'घिरे' मंत्री जोशी
मंत्री महेश जोशी के विरोध के पीछे बताया जा रहा है कि कब्रिस्तान का मुद्दा है. पप्पू कुरैशी ने अपनी टीम के साथ मंत्री महेश जोशी के विरोध में झंडे दिखाए. उनके सामने ही मुर्दाबाद के नारे भी लगे. उस दौरान मंत्री की गाड़ी के सामने कुछ लोग खड़े भी हो गए. रात का समय होने की वजह से पुलिस ने किसी तरह से लोगों को हटाकर मंत्री की गाड़ी जाने दी. इसके बाद वहां पर लोग आक्रोशित हो गए. वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों से लोगों की बहस भी हुई. पुलिस ने जब उन्हें जेल भेजने की बात कही तो लोग वहीं धरने पर बैठ गए. लोग मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे और पुलिस वहां पर डटी रही.
कौन हैं महेश जोशी
महेश जोशी हवामहल विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक हैं. अशोक गहलोत सरकार में जलदाय जैसे महत्वपूर्ण विभाग के मंत्री है. विधान सभा में मुख्य व्हिप हैं. 25 सितम्बर को राजस्थान में हुए सियासी घटनाक्रम के बाद से महेश जोशी चर्चा में हैं. इन्हे कांग्रेस आलाकमान ने कारण बताओ नोटिस भी दिया था. इन पर आलाकमान ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इस बात को लेकर इनकी पार्टी में कई विधायक और मंत्री लगातार आवाज उठा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Udaipur: 9 बार मिली हार, फिर भी 10वीं बार लड़े और जीते चुनाव, 50 साल बाद पूरा हुआ देवी सिंह का सपना