Rajasthan Free Education for Girls: राजस्थान की गहलोत सरकार ने बेटियों को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल प्रदेश में इंदिरा शक्ति फीस पुनर्भरण योजना शुरू की गई है. अब सरकार की ओर से आरटीई के तहत पढ़ने वाली बेटियों का 12वीं कक्षा तक का पूरा खर्च सरकार उठाएगी. सरकार की तरफ से इसके लिए इंदिरा शक्ति फीस पुनर्भरण योजना शुरू की गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में इसकी घोषणा की थी, बजट में घोषणा के साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से इस पर कार्य करना शुरू कर दिया गया था. अब इसकी सौगात दे दी गई है.


12वीं तक फ्री होगी पढ़ाई
राजस्थान की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा फैसला लेते हुए कक्षा 9 से 12वीं तक की बालिका शिक्षा को भी निशुल्क कर दिया है. सीएम गहलोत की बजट घोषणा की क्रियान्वित के तहत शिक्षा विभाग की ओर से इसी साल से यह आदेश लागू होने जा रहा है. इसकी तैयारियां शिक्षा विभाग की ओर से पूरी कर ली गई हैं. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस घोषणा के तहत अब कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक जहां आरटीआई के तहत प्राप्त करने वाली बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा मिलेगी, वहीं इस साल आठवीं कक्षा पास कर 9वी में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को भी इसका लाभ मिलेगा.


'बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रयास'
शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला बोले सीएम अशोक गहलोत ने बेटियों के लिए बढ़ा फैसला लिया है. इससे बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार की ओर से राइट टू एजुकेशन की शुरूआत की गई थी. आरटीई के तहत प्रदेश की निजी स्कूलों में शुरुआती कक्षा की 25 फीसदी सीटों पर आरटीई के तहत बच्चों को प्रवेश दिया जाता है. इसके साथ ही कक्षा 1 से 8वीं तक इन बच्चों की पढ़ाई की एकमुश्त निर्धारित राशि सरकार की ओर से वहन की जाती है. लेकिन इस साल बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं तक भी निशुल्क शिक्षा की घोषणा की थी.


पोर्टल और ऐप की शुरुआत
शिक्षा मंत्री के अनुसार बेटियों की पढ़ाई का खर्चा इंदिरा शक्ति फीस पुनर्भरण योजना के तहत वहन करने की घोषणा की गई थी सरकार के इस फैसले को शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बड़ा प्रयास बताया है. साथ ही ड्राप आउट को रोकने की दिशा में भी इसे अहम बताया है. खास बात यह है कि दीपावली के शुभ मौके पर इस योजना से जुड़े पोर्टल और ऐप की भी शुरुआत की गई है, ताकि दिवाली पर बेटियों को सरकार की और से गिफ्ट दिया जा सके.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: राजस्थान में 5 बार विधानसभा चुनाव में उतरी बीएसपी, 6-6 विधायक जीते, कांग्रेस ने बिगाड़ा खेल


Rajasthan Politics: मल्लिकार्जुन खरगे की शपथ के बाद राजस्थान में फिर होगी सियासी हलचल? अगले साल होने हैं चुनाव