Rajasthan Government News: राजस्थान में चुनाव नजदीक आते-आते राज्य सरकार की तरफ से लगातार घोषणाओं का दौर चल रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) तक कह चुके हैं कि मांगते-मांगते थक जाओगे, लेकिन मैं देते हुए नहीं थकूंगा. इसी क्रम में उदयपुर के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने एक और घोषणा की है. यह घोषणा है कि राजस्थान का तीसरा स्पोर्ट्स स्कूल उदयपुर में बनेगा और इसके लिए 50 करोड़ रुपए तक खर्च किये जाएंगे. यही नहीं इसके अलावा भी उदयपुर के अन्य स्पोर्ट्स ग्राउंड को विकसित करने के लिए राशि की घोषणा की है. स्पोर्ट्स स्कूल बनने के बाद इसमें स्कूल के बच्चों का चयन होगा. 


कैसा होता है स्पोर्ट्स स्कूल के चयन


उदयपुर जिले के खेल अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में स्पोर्ट्स स्कूल की घोषणा की है. यह अब तक राजस्थान में जयपुर और जोधपुर में ही है, अब तीसरा उदयपुर में होगा. उन्होंने आगे बताया कि स्पोर्ट्स स्कूल में कक्षा 6-12 तक के छात्रों का चयन होता है, इसमें अन्य कोई भी जनरल बच्चा भी आ सकता है.


इसमें चयन के लिए एक बैट्री टेस्ट होता है, जिसमें 8 अलग-अलग प्रकार के टेस्ट लिए जाते हैं जैसे हाइट, चेस्ट, रनिंग सहित अन्य फिजिकल देखा जाता है. इस टेस्ट के बाद ही स्पोर्ट्स स्कूल में चयन हो पाता है. इससे पहले यह भी देखा जाता है कि किस बच्चे को किस खेल में रुचि है या फिर वह कौन सा खेल वो हतर खेल पाता है. चयन होने के बाद उसे संबंधित खेल पर ट्रेनिंग दी जाती है. इसमें बच्चे के पढ़ाई, खाना, रहना सहित अन्य सुविधा का खर्च सरकार की तरफ से उठाया जाता है. 


आदिवासी क्षेत्र के बच्चों को भी होगा फायदा


अभी उदयपुर में बच्चों को स्पोर्ट्स के लिए दो व्यवस्था है. पहला तो विशाल खेल गांव, जो सरकारी है और जहां कई प्रकार के स्पोर्ट्स की उपलब्धता है. इसके अलावा एक गांधी ग्राउंड है जहां बच्चे खेलने के लिए जाते है जिसकी अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए सीएम गहलोत ने 1 करोड़ 80 लाख रुपए की घोषणा की है. स्पोर्ट्स स्कूल होने से यहां के आदिवासी क्षेत्र के बच्चों को ज्यादा फायदा होगा जिनमें हुनर है, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण आगे नहीं बढ़ पाते हैं.


Udaipur Tourism: उदयपुर पर्यटन विभाग की नई पहल, अब धूमधाम से मनाईये यहां पार्टी, जानिए-कैसे