Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर कांग्रेस में उबाल, अब प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने दिया बड़ा बयान
Rajasthan Politics: गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा, बीजेपी ये बताए कि अगर राहुल गांधी ने इनको चोर कहा तो इनको क्यों तकलीफ हुई? मैं स्वयं OBC से हूं, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री OBC से हैं.
Rajasthan News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता जाने के बाद राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) मुखर हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष की अगुवाई में धरना और आंदोलन चलाया जा रहा है. यहां विधानसभा के चुनाव में इसे मुद्दा भी बनाया जा सकता है. इसकी पूरी तैयारी चल रही है. अब खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष ने इसकी कमान संभाल ली है. एक तरफ जहां राहुल गांधी के बयान को OBC विरोधी बताने की तैयारी है तो वहीं कांग्रेस ने पहले से ही इसके खिलाफ अभियान चला दिया है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी की केंद्र सरकार मुद्दों से भटका रही है. जयपुर (Jaipur) शहर में राहुल गांधी के पोस्टर भी लगा दिए गए हैं. इसे पूरी तरह से चुनावी मुद्दा बनाये जाने की कोशिश दिखने लगी है.
अध्यक्ष डोटासरा ने कही ये बात
राजस्थान के कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि बीजेपी ये बताए कि अगर राहुल गांधी ने इनको चोर कहा तो इनको क्यों तकलीफ हुई? मैं स्वयं OBC से हूं, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री OBC से हैं. अडानी घोटाले पर ध्यान भटकाकर OBC पर मत बरगलाओ. मोदी सरकार को महंगाई, बेरोजगारी व धार्मिक कट्टरता की चिंता नहीं है. राहुल गांधी संसद में अडानी घोटाले पर न बोलें इन्हें इसकी चिंता है, उनकी सदस्यता रद्द कर बंगला खाली कराने की चिंता है. 9 साल में क्या किया इसकी फ्रिक नहीं है, लेकिन 70 साल में कांग्रेस ने जो किया उसकी चिंता है. बीजेपी सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए है. केंद्र सरकार को राहुल गांधी के बंगले की चिंता सता रही है.
देश के भगौड़े नीरव मोदी, ललित मोदी और विजय माल्या OBC से हैं क्या? @GovindDotasra pic.twitter.com/rwyo95zdov
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) March 28, 2023
आज से मुद्दा उठाने की तैयारी
राजस्थान कांग्रेस ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि, अडानी महाघोटाले पर सत्य की आवाज दबाने और लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ भाजपाई षड्यंत्र के विरोध में AICC राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. यहां पर इस मुद्दे को लोगों के बीच ले जाने की तैयारी है.
Rajasthan News: राजसमंद के सरकारी स्कूल के मिड डे मील खाने से 18 बच्चों की हालत खराब, मचा हड़कंप