Ajmer News: अजमेर के सैटेलाइट अस्पताल के लिए सीएम ने 80 नए पदों को दी स्वीकृति, जानें- किन सीटों पर होगी भर्ती
Ajmer News: चिकित्सा अधिकारी, नर्स, वार्ड बॉय, जैसे अहम पदों पर भर्ती को मंजूरी दी गई है. सीएम की इस स्वीकृति से आमजन को अपने नजदीक ही उपचार की बेहतर सुविधा मिल सकेगी.
Rajasthan News: राजस्थान की अशोक गहलाेत (Ashok Gehlot) सरकार प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की निरोगी राजस्थान संकल्पना को साकार करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है. इसी के तहत सीएम गहलोत ने अजमेर (Ajmer) के राजकीय सैटेलाइट चिकित्सालय (Government Satellite Hospital) में 80 नए पदों के सृजन को स्वीकृति दी है.
इन पदों पर होगी भर्ती
सीएम की स्वीकृति से अस्पताल में स्टाफ की कमी पूरी होगी. चिकित्सालय में मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री रोग, निश्चेतन (वरिष्ठ विशेषज्ञ) का एक-एक पद, अस्थि रोग, ई.एन.टी, चर्म एवं रति रोग, दंत रोग, शिशु रोग (कनिष्ठ विशेषज्ञ) का एक-एक पद, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के 3 पद, चिकित्सा अधिकारी के 11 पद, नर्स ग्रेड-प्रथम के 5 पद, नर्स ग्रेड-द्वितीय के 32 पद, लैब टैक्निशियन एवं तकनीकी सहायक संवर्ग के 3 पद, फिजियोथेरेपिस्ट का एक पद, कनिष्ठ लेखाकार का एक पद, लिपिक ग्रेड-द्वितीय के 2 पद स्वीकृत किए हैं. वहीं, वार्ड बॉय के 12 और मशीन विद मैन का एक पद (वित्त विभाग के परिपत्र 30 अप्रेल, 2018 के अनुसार) कॉन्ट्रेक्ट पर भरा जाएगा.
आमजन को मिल संकेंगी बेहतर सुविधाएं
वरिष्ठ चिकित्सकों और अन्य पदों की बढ़ोतरी से आमजन को अपने नजदीक ही उपचार की बेहतर सुविधा मिल सकेगी. गौरतलब है कि अस्पताल में बैड क्षमता 100 से बढ़ाकर 180 करने के बाद मुख्यमंत्री ने पदों की संख्या भी बढ़ाकर राहत प्रदान की है.
बता दें कि लोगों को स्वास्थ्य का अधिकार देने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है. यहां चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के तहत लोगों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है. इस योजना के के तहत प्रदेश के सभी नागरिकों का स्वास्थ्य बीमा कवर किया गया है. निजी अस्पतालों में 10 लाख रुपए तका का इलाज फ्री हो गया है. गंभीर बीमारियों के इलाज को भी इस योजना में शामिल किया गया है. सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से इस योजना को पूरे देश में लागू करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: