Bikaner News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि राज्य के ग्रामीण अंचल में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों (Rajiv Gandhi Rural Olympic Games) को लेकर जबरदस्त उत्साह का माहौल है. सभी आयुवर्ग व राजनीतिक पृष्ठभूमि के लोग इन खेलों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. 40 करोड़ के बजट से आयोजित हो रहे ग्रामीण ओलंपिक खेलों (Rural Olympic Games) में 30 लाख से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया है, जिनमें 10 लाख महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं. 2 लाख से ज्यादा टीमें बनी हैं. सीएम गहलोत ने बीकानेर के डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के तहत आयोजित प्रतिस्पर्द्धाओं का अवलोकन करने के बाद यह बात कही.
ग्रामीण ओलंपिक से तराशी जा रहीं खेल प्रतिभाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में खेलों के लिए सकारात्मक माहौल का निर्माण करना अत्यंत आवश्यक है. प्रदेश में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. ग्रामीण ओलंपिक के माध्यम से उन्हें तलाशने का कार्य किया जा रहा है. इसके बाद इन खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा. ग्रामीण ओलंपिक खेलों से प्रदेश में एक नई खेल संस्कृति की शुरूआत हुई है. राज्य सरकार खिलाड़ियों को अच्छे मैदान, उपकरण, प्रशिक्षण व पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य कर रही है.
खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में 2 परसेंट आरक्षण
सीएम गहलोत ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में 2 प्रतिशत पद खिलाड़ियों के लिए आरक्षित कर दिए हैं. खिलाड़ियों को डीएसपी स्तर के पदों पर नियुक्ति दी जा रही है. 229 खिलाड़ियों को ‘आउट ऑफ टर्न’ नियुक्ति दी है. विश्वस्तरीय प्रतिस्पर्द्धाओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ तक की पुरस्कार राशि दी जा रही है.
खिलाड़ियों को मिलेगी 25 बीघा जमीन
इसके अलावा पदक विजेता खिलाड़ियों को 25 बीघा जमीन आवंटित करने का भी प्रावधान किया है. खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करने हेतु उनके लिए पेंशन योजना शुरू की है. दूसरे राज्यों या केंद्र में कार्यरत खिलाड़ियों को पदक जीतने पर राजस्थान में पे-प्रोटेक्ट करते हुए नियुक्ति दी जा रही है. ग्रामीण ओलंपिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विभिन्न विभागों में कॉन्ट्रेक्चुअल पदों पर भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी.
छात्र जीवन से खिलाड़ी को अवसर देना आवश्यक
गहलोत ने कहा कि एक उत्कृष्ट खिलाड़ी को तैयार करने के लिए छात्र जीवन से ही उपयुक्त प्रशिक्षण व प्रतिभागिता के अवसर देना आवश्यक है. राज्य सरकार इसके लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है. प्रदेश के विभिन्न भागों में खिलाड़ियों के लिए आवासीय छात्रावास व खेल अकादमियां खोली जा रही है. दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए भी उत्कृष्ट खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है. राज्य और राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का दैनिक भत्ता बढ़ाया गया है.
सीएम ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
सीएम गहलोत ने बीकानेर में आयोजित जिला स्तरीय मुकाबलों में सभी 6 खेलों की विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया. अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिस्ट मोनिका जाट को 8 लाख 63 हजार रुपए की साइकिल भेंट की. इससे पहले सीएम ने स्टेडियम में बीकानेर और लूणकरणसर ब्लॉक की बालिकाओं के कबड्डी मैच का अवलोकन किया. खिलाड़ियों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई की.
दो पुस्तकों का किया विमोचन
बीकानेर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री गहलोत ने राजस्थान राज्य अभिलेखागार का अवलोकन भी किया. अभिलेख संग्रहालय में ‘स्वतंत्रता संग्राम में समाचार पत्रों की भूमिका’ प्रदर्षनी का उद्घाटन किया. स्वतंत्रता सेनानी दीर्घा का अवलोकन किया. दीर्घा में स्वतंत्रता सेनानी जयनारायण व्यास के स्वतंत्रता गीत की सराहना की. राजस्थान राज्य अभिलेखागार के निदेशक डॉ. महेन्द्र खड़गावत द्वारा संपादित पुस्तक ‘स्वतंत्रता संग्राम में समाचार पत्रों की भूमिका’ एवं ‘स्वाधीनता के गीत’ पुस्तकों का विमोचन किया.
मंत्रियों ने खेलों के लिए कही ये बात
कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों से आमजन में खेलों के प्रति रूचि और आपसी सद्भाव बढ़ा है. राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के ढांचे को मजबूत करने की दिशा में संकल्पबद्ध रूप से काम कर रही है. कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को ओलंपिक, एशियाड, कॉमनवेल्थ जैसे अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्द्धाओं के लिए तैयार करने में ग्रामीण ओलंपिक खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक के रूप में ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए बड़ा मंच मिला है. इससे खेलों के प्रति सकारात्मक माहौल तैयार होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिला है.
कई जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
समारोह में ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, भूदान बोर्ड अध्यक्ष लक्ष्मण कडवासरा, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती, केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेंद्र गहलोत, पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें:
New Opium Policy: केंद्र सरकार ने जारी की नई अफीम नीति, लाइसेंस के लिए जानिए कौन किसान होंगे हकदार?