करौली में हुई हिंसा और आगजनी के बाद एक्शन में सीएम गहलोत, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Rajasthan News: सीएम गहलोत ने कहा है कि प्रदेश में कहीं भी सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने वाली घटना होने पर पुलिस उसमें शामिल तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.
Rajasthan CM Ashok Gehlot Action over Karauli Violence: राजस्थान (Rajasthan) के करौली (Karauli) जिले में हिंदू नववर्ष के मौके पर भगवा रैली पर अचानक हुए पथराव के बाद हुई हिंसा और आगजनी की घटना के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अपने आवास पर पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर उच्च स्तरीय समीक्षा की. सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने वाली घटना होने पर पुलिस उसमें शामिल तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. अपराधी चाहे किसी धर्म, जाति या वर्ग का हो अपराध में उसकी संलिप्तता पाए जाने पर उसे बख्शा नहीं नहीं जाएगा. करौली हिंसा में पुलिस ने करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया है. पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी (SIT) का गठन किया गया है.
कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने के निर्देश
सीएम अशोक गहलोत रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर करौली में हुई घटना के बाद हालात की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में कहा कि करौली में हुई घटना पूर्ति कहीं और नहीं हो इसके लिए पुलिस प्रोएक्टिव होकर शांति व्यवस्था कायम रखने की दिशा में एहतियात के तौर पर कदम उठाए. हर थाना स्तर पर हार्डकोर अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने सीएलजी की मदद से विभिन्न समुदायों के बीच शांति का माहौल कायम करने तथा कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने के निर्देश दिए हैं.
सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई चल रही है. अपराधियों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है और सख्त कार्रवाई की जा रही है. आने वाले दिनों में राजस्थान की राजनीति में भी अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. इस तरह के संकेत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उच्चस्तरीय बैठक के दौरान दिए हैं. उन्होंने कहा कि, अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए आने वाले समय में राजस्थान में अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चलाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: