Chiranjeevi Yojana: राजस्थान सरकार का ऐलान, अब इलाज के लिए मिलेंगे 10 लाख, जानें अब आप कैसे उठा सकते हैं लाभ
Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan) की सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) सरकार ने चिरंजीवी योजना (Chiranjeevi Yojana) को लेकर आज बजट 2022-23 में एक बड़ा एलान किया है.
Mukhya Mantri Chiranjeevi Scheme: राजस्थान (Rajasthan) की सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने आज पेश हुए बजट में एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने राज्य में चिरंजीवी योजना (Chiranjeevi Yojana) का बजट बढ़ाकर पांच से दस लाख कर दिया है. जिससे राज्य में आम लोगों की सेहत और इलाज का खास ध्यान रखा जाए. इसके साथ ही योजना के अंतर्गत आने वाली बीमारियों का दायरा भी बढ़ा दिया गया है. ऐसे में ये चिरंजीवी योजना के बारे में जानना जरुरी हो जाता है.
क्या है योजना
राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की शुरुआत एक स्वास्थ्य बीमा योजना के रुप में की गई थी. इस योजना के दायरे में आने वाले सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा लाभ मिला था. इस बार के बजट में राज्य सरकार द्वारा ये दायरा बढ़ाकर दस लाख कर दिया गया है.
किसे लाभ मिलता है
राजस्थान की मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ लेने के लिए राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है. राज्य में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार इसका लाभ ले सकते हैं. हालांकि राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को इस योजना के बाहर रखा है.
कैसे मिलता है
-इस योजना का लाभ लेने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
-वहां रजिस्ट्रेशन करने के लिए 'Click here' के विकल्प पर क्लिक करें
-इसके बाद Redirect to SSO के विकल्प पर क्लिक करें
-इसके बाद अपनी SSO ID बनाएं
-अब SSO ID के साथ Login करें
-इसमें सिटीजन या उद्योग या गवर्नमेंट एम्पलाई का विकल्प होगा, उपयुक्त विकल्प का चयन करें
-अब पूछी गई जानकारी भरें
-अब जरुरी कागजात को अपलोड करें
-अब फार्म को जांच लें और SUBMIT पर क्लिक करें
-फार्म भरने के बाद उसकी प्रति निकाल लें
ये भी पढ़ें-