Jodhpur News: सीएम गहलोत का दावा- हिमाचल और गुजरात में सत्ता विरोधी लहर, कांग्रेस को बताया मजबूत
गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव पर उन्होंने दावा किया कि दोनों जगह कांग्रेस पार्टी मजबूत स्थिति में है और हम मजबूत स्थिति में हैं. उन्होंने कहा कि दोनों ही राज्यों में सत्ता विरोधी है.
Ashok Gehlot in Jodhpur: जोधपुर पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. सीएम गहलोत से सभी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मिलकर काफी खुश हुए. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता मौके पर मौजूद थे. स्थानीय जनता भी मुख्यमंत्री गहलोत की एक झलक पाने को बेताब थी. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत और जिंदाबाद के नारे लगाए. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला. गहलोत ने आरोप लगाया कि इंटक यूनिवर्सिटी की घोषणा के बावजूद केंद्र सरकार ने बजट जारी नहीं किया. उन्होंने राज्य के साथ केंद्र सरकार की बेरुखी पर हमला बोला.
गुजरात, हिमाचल में कांग्रेस की जीत का दावा-गहलोत
मुख्यमंत्री ने कहा कि जोधपुर में आईआईटी, निफ्टी, एम्स, लॉ कॉलेज, आयुर्वेद यूनिवर्सिटी सहित कई बड़े बड़े संस्थान हैं. गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव पर उन्होंने दावा किया कि दोनों जगह कांग्रेस पार्टी मजबूत स्थिति में है और हम मजबूत स्थिति में हैं. उन्होंने कहा कि दोनों ही राज्यों में सत्ता विरोधी है. सत्ता विरोधी लहर होने का फायदा कांग्रेस को मिलेगा. गौरतलब है कि गहलोत अक्सर जोधपुर से दूरी की कमी खलने का जिक्र करते रहते हैं.
एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं और नेताओं ने किया स्वागत
एयरपोर्ट पर प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, खेल मंत्री अशोक चांदना, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष कृष्णा पूनिया, राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सोलंकी, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष बिनाका मालू, रीको अध्यक्ष सुनील परिहार, महापौर कुन्ती देवड़ा परिहार, शहर विधायक मनीषा पंवार, लोहावट विधायक किशनाराम विश्नोई, विधायक महेन्द्र विश्नोई, जसवन्त कछवाहा, सलीम खान, नरेश जोशी, प्रो. अयूब खान आदि ने की अगवानी एवं भव्य स्वागत किया.