Rajasthan: CM गहलोत ने किया जोधपुर मेंकिया हस्तशिल्प उद्योग मेले का उद्घाटन, चुनाव के लिए कही ये बात
Jodhpur: जोधपुर दौरे पर आए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर कई आरोप लगाए. सीएम गहलोत ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी जीत का दावा किया.
Rajasthan News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra), सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के साथ जोधपुर (Jodhpur) दौरे पर पहुचें. रावण का चबूतरा मैदान में पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उद्योग मेले के उद्घाटन के बाद मंच से संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मेले में शामिल होने वाले हैंडीक्राफ्ट व्यवसाय और उद्यमियों की तारीफ की. इस दौरान उन्होंने हैंडीक्राफ्ट व्यवसाय (Handicraft Business) को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया.
मु्ख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस दौरान राजस्थान में होने वाले 2023 विधानसभा चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव में, कांग्रेस की मारवाड़ शेखावटी और भरतपुर में सबसे ज्यादा सीटों की जीत का चैलेंज भी कर दिया है.
प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सीएम गहलोत ने जोधपुर के लिए बहुत काम किया है. आज विकास प्रदर्शनी में हमने देखा है, जहां राजस्थान सरकार के विकास की झलक साफ देखी जा सकती है. उन्होंने कहा कि लेकिन बदले में जोधपुर वालों ने क्या किया बन्ना जी (गजेंद्र सिंह शेखावत) को लोकसभा भेज दिया. डोटासरा ने कहा, जोधपुर वासियों ठान लेना इस बार 2023 में जोधपुर की सभी विधानसभा सीटें कांग्रेस को दिलानी है. 2024 में बन्ना जी को लोकसभा में नहीं भेजना है.
राजस्थान में कांग्रेस की सरकार दोबार बनानी है- गोविंद सिंह डोटासरा
प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भरतपुर शेखावटी और मारवाड़ के लिए आगामी चुनाव के लिए एक चैलेंज लेना होगा, सभी विधानसभा सीटें हमें जीतनी हैं. 2023 में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार दोबार बनानी है. उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर के लिए इतना काम किया है, लेकिन फिर भी आपने बन्ना जी को जीता कर लोकसभा भेज दिया है. सभी सुन लो इस बार बन्ना को दिल्ली नहीं भेजना है.
बीजेपी में मुख्यमंत्री के कई लोग हैं दावेदार
सीएम गहलोत ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा चल रही है. देशभर में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. इस समर्थन को देखकर बीजेपी वाले हैरान हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों को कुछ नहीं सूझ रहा तो पूछते हैं कि राहुल गांधी सर्दी में टी-शर्ट क्यों पहनते हैं. सीएम ने कहा कि बीजेपी में 12 लोग मुख्यमंत्री बनने का दावा कर रहे हैं, वह प्रदेश में हमारे सामले कहीं नहीं टिकेंगे. सीएम गहलोत ने दावा किया कि बीजेपी का संगठन प्रदेश में बिखरा हुआ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की रेस में जोधपुर के बन्ना भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Rajasthan BJP: सतीश पूनिया ही दोबारा क्यों बने राजस्थान बीजेपी चीफ? जानिए क्या हैं इसके मायने