(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan: इंटरनेशनल एक्सपो का CM अशोक गहलोत ने किया उद्घाटन, दी ये सौगात
Rajasthan international Export Expo 2023: इस एक्सपो में 17 देशों से 95 विदेशी और 234 भारतीय बायर्स हिस्सा ले रहे हैं. इस प्रकार एक्सपो में भाग लेने के लिए कुल 329 देसी-विदेशी बायर्स आएंगे.
International Export Expo 2023 in Jodhpur: सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने मंगलवार को फीता काटकर तीन दिवसीय राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपोर्ट एक्सपो 2023 (International Export Expo 2023) का विधिवत उद्घाटन किया. इस एक्सपो में 145 स्टॉल्स लगाए गए हैं. इस एक्सपो में 17 देशों से आए 95 विदेशी बायर्स और 200 से ज्यादा भारतीय बायर्स हिस्सा ले रहे हैं. गौरतलब है कि यह आयोजन बोरानाडा स्थित एक्सपो ग्राउंड में सोमवार को ही शुरू हो गया था.
इस एक्सपो के पहले EPCH के ट्रेड फेसिलिटेशन सेंटर में आयोजित करना था, लेकिन किसी कारणवश उस जगह नहीं किया गया, उसकी जगह उद्योग विभाग की जमीन पर ही इस आयोजन को करने का फैसला लिया गया. एक्सपो के अंतिम दिन 22 मार्च 12 बजे से जोधपुर की आम जनता के लिए खोला जाएगा.
श्रमिक परिवारों के मिलेगी राहत
राजस्थान इन्टरनेशनल एक्सपो के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उद्यमियों और श्रमिकों की मांग के मद्देनज़र अपने उद्बोधन में बोरानाड़ा औद्योगिक क्षेत्र के उपस्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किए जाने की घोषणा की. इसके कुछ ही मिनटों में राज्य सरकार की ओर से इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया. राजसिको एवं राजस्थान निर्यात संवर्द्धन परिषद (आरईपीसी) के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने भाषण में इसकी घोषणा की और कहा कि इसके आदेश आज ही जारी हो जाएंगे.
वादे के साथ ही आदेश किया जारी
मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही यह भी कहा कि आवश्यकता पड़ी तो इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भी बना दिया जाएगा. मुख्यमंत्री का उद्बोधन समाप्त होने के कुछ देर बाद ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से उप स्वास्थ्य केन्द्र बोरानाड़ा (औद्योगिक क्षेत्र) को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किए जाने का आदेश भी जारी हो गया.
सीएम के फैसले को उद्योग जगत ने सराहा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस संवेदनशील पहल के लिए उद्योग जगत ने आभार जताया है. साथ ही कहा है कि इससे उद्योगों से जुड़े लोगों और श्रमिकों को आवश्यक एवं बेहतर चिकित्सा सेवाओं और सुविधाओं का लाभ मिलेगा. वहीं, आरईपीसी प्रदर्शनी सेंटर के लिए भूमि उपलब्ध कराने और हर वर्ष इंटरनेशनल एक्सपो आयोजन के लिए जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट निदेशालय स्थापित करने के लिए भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.
95 विदेशी व 234 देसी बायर्स ले रहे हिस्सा
इस एक्सपो में 17 देशों से 95 विदेशी और 234 भारतीय बायर्स हिस्सा ले रहे हैं. एक्सपो में भाग लेने के लिए प्रमुख रूप से USA, UK, रूस, सऊदी अरब, UAE, स्वीडन, थाईलैंड, नीदरलैंड, कोलंबिया, मैक्सिको, घाना, सूडान, सेनेगल, मिस्र, बोलीविया, उगांडा, अल्बानिया, आदि 17 देशों के 95 बायर्स आए हैं. इसके अतिरिक्त 234 इंडियन बायर्स एक्सपो में भाग लेंगे. इस प्रकार एक्सपो में भाग लेने के लिए कुल 329 देसी-विदेशी बायर्स आएंगे.
ये भी पढ़ेंः Rajasthan News: मरीजों की परेशानी के बीच डॉक्टर्स की हड़ताल जारी, पुलिस ने वाटर कैनन का किया इस्तेमाल