Rajasthan News: सीएम गहलोत की मौजूदगी में लगेगा जॉब फेयर, 250 कंपनियां देगी नौकरी, फ्री में कराएं रजिस्ट्रेशन
Jodhpur News: रेजीडेंसी रोड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में यह आयोजन होगा. इसके लिए लगभग 45 हजार 700 प्रतिभागियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है.
Jodhpur Job Fair: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) अपने गृह जिले जोधपुर के दौरे के दौरान रेजीडेंसी रोड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित डिजिफेस्ट जॉब फेयर और प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा आगामी 11 और 12 नवंबर को डिजिफेस्ट-जॉब फेयर-2022 का आयोजन किया जा रहा है.
राजस्थान सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के कई अवसर और आईटी क्षेत्र के नए प्रयोगों को एक मंच पर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है. इस फेयर में जॉब ऑफर के साथ 250 से अधिक कंपनियां हिस्सा लेगी. इसमें आईटी, BPO, KPO, कंप्युटर सोफ्टवेयर, कंप्युटर हार्डवेयर, ऑटोमोबाइल, बैंकिंग, फाइनेंनसियल सर्विसेज, आईटी ईएस, इंश्योरेंस, टेलीकॉम टूरिज्म आदि कंपनी प्लेसमेंट देंगी.
45700 युवाओं ने करवाया रजिस्ट्रेशन
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जोधपुर के अतिरिक्त निदेशक एमआर पुरोहित ने बुधवार को रेजीडेन्सी रोड स्थित आयोजन स्थल, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजन को लेकर चल रही तैयारियों और व्यवस्थाओं का अवलोकन किया. उन्होंने आयोजन के लिए बनाये गये पंडाल, विभिन्न कम्पनियों के सेमीनार के लिए आरक्षित स्थान, एक्स पो फूड कोर्ट, पार्किंग एरिया आदि स्थलों का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि अब तक डिजिफेस्ट-जॉब फेयर-2022 के लिए लगभग 45 हजार 700 प्रतिभागियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है.
रेजीडेन्सी रोड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित होने वाले इस रोजगार मेंले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी उपस्थित होंगे. सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक एम.आर. पुरोहित ने बताया कि कोरोनाकाल के बाद जोधपुर में होने वाले डिजिफेस्ट में सूचना प्रौद्योगिकी नवाचारों का प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से कम्पनियां भाग लेंगी. उन्होंने बताया कि यहां ऑगमेंटेड रियालटी और वचुअर्ल रियलटी के माध्यम से विभिन्न आईटी कंपनियां अपने नवाचारों का प्रदर्शन करेंगी. इसी प्रकार फेस्ट के दौरान विभिन्न आईटी और अन्य क्षेत्रों के अनुभवी और प्रशिक्षित लोगों द्वारा विभिन्न सेमीनार का भी आयोजन किया जाएगा.
यहां करें रजिस्ट्रेशन
उन्होंने प्रदेश के सभी युवाओं से इस डिजिफेस्ट में भाग लेने के लिए आह्वान किया. उन्होंने बताया कि आईटी जॉब फेयर में सम्मिलित होने से पूर्व अभ्यर्थी itjobfair.rajasthan.gov.in की बेवसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं . साथ ही आईटी जॉब फेयर स्थल पर भी पंजीकरण करवाए जाने की व्यवस्था की जाएगी. युवा क्यूआर सुविधा का उपयोग कर अपना पंजीकरण स्वयं भी कर सकेंगे. जॉब फेयर मे निःशुल्क पंजीकरण करवाया जाएगा.