Reliance Jio 5G in Rajasthan: रिलायंस जियो ने राजस्थान में 5जी सेवा शुरू होने का एलान कर दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने दोपहर 12 बजे भामाशाह टेक्नो हब जयपुर में जियो की 5 सेवा को लॉन्च किया. फिलहाल के लिए चुनिंदा शहरों में 5जी की सेवा शुरू हुई है. पहले चरण में राजधानी जयपुर, जोधपुर और उदयपुर के उपभोक्ताओं को जियो की सुविधा मिलेगी. 5जी नई सेवा होने के कारण लोगों को चलाने में कंफ्यूजन हो रहा है. एबीपी न्यूज ने रिलायंस के अधिकारी से बात कर जानना चाहा कि उपभोक्ता 5जी एक्सेस कैसे कर सकते हैं.


ऐसे करना होगा 5जी सेटिंग


सेक्टर 11 स्थित रिलायंस ऑफिस में कार्यरत अभिसार ने बताया कि 5जी सुविधा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले मोबाइल का 5जी होना जरूरी है. 5जी को एक्सेस करने के लिए माय जियो एप डाउनलोड करना होगा. आपके जियो नंबर से लॉग इन करना होगा. इसके बाद मोबाइल वेरिफाई करेगा कि आपका सेट 5जी है या नहीं.


अगर 5जी सेट हुआ तो चल जाएगा और नेटवर्क पकड़ लेगा. 5जी सेट नहीं होने पर 5जी मोबाइल खरीदने को कहेगा. इसके साथ ही मोबाइल के सेटिंग में सिस्टम अपडेट भी करना होगा और साथ ही मोबाइल सेटिंग के नेटवर्क सलेक्शन में 5जी नेटवर्क को ऑन करना होगा. इसके बाद आप 5जी चला सकते हैं.


इस तरह चलेगा 5जी नेटवर्क


अभिसार ने आगे बताया कि अभी 5जी रिचार्ज नहीं आए हैं. इसलिए मोबाइल में अभी उपलब्ध रिचार्ज से 5जी नेटवर्क चलेगा. खास बात है कि 239 रुपए का रिचार्ज होना ही चाहिए. 239 या इससे अधिक के रिचार्ज पर ही आपके मोबाइल में 5जी नेटवर्क चलेगा. उदयपुर में 5जी का नेटवर्क अभी सिर्फ तीन एरिया में चल रहा है. चेतक सर्कल, गुलाबबाग में तो शुरू हो चुका है. एक अन्य इलाके में शाम या कल तक 5जी नेटवर्क चालू हो जाएगा.


Rajasthan Weather Update: घने कोहरे के बीच जारी है कड़ाके की सर्दी का सितम, यहां ठंड में पानी बन जा रहा है बर्फ