Rajasthan Elections 2023: उदयपुर संभाग के राजसमंद जिले के नाथद्वारा में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की बड़ी सभा है. बीजेपी अपना चुनावी शंखनाद यहीं से करने वाली है. इसके पहले सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) मंगलवार को उदयपुर के मावली और वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरे में सरकार की छवि को बेहतर करने और वोटरों को साधने के लिए घोषणाओं का पिटारा खोल दिया गया. सीएम गहलोत ने मावली विधानसभा के लिए कई घोषणाएं की हैं.

 

मावली विधानसभा की बात करें तो अभी यहां बीजेपी से धर्मनारायण जोशी विधायक हैं. ऐसे में वोटरों को लुभाने के लिए कई घोषणाएं की गई हैं. सीएम गहलोत डबोक एयरपोर्ट से मावली के महंगाई राहत कैंप में पहुंचे. वहां उन्होंने चिरंजीवी योजना के बारे में कहा कि यह देशभर में अनूठी योजना है. आमजन से आह्वान किया कि सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य की दृष्टि से प्रदेशवासियों को मजबूत बनाना है इसलिए शैक्षिक प्रोत्साहन के लिए अनुप्रति योजना चलाई जा रही है. सरकार 500 बच्चों को सरकारी खर्चे पर विदेश भेज रही है. इसके बाद सीएम गहलोत मावली से उदयपुर शहर पहुंचे और शहर के गंगुकुंड परिसर में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में सीएम गहलोत ने उदयपुर शहर की लाभार्थी नफीसा बानो को गारंटी कार्ड सौंपा.

 

सीएम गहलोत ने अपने दौरे पर कीं ये घोषणाएं
सीएम अशोक गहलोत ने मावली के लिए कई सारी घोषणाएं करते हुए कहा कि मावली से मेरा 40 साल पुराना प्रेम है. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि मावली के गर्ल्स कॉलेज को पीजी कॉलेज का दर्जा दिया गया है. इसके अलावा मावली को नगरपालिका घोषित किया जाता है. मावली और केमली को अलग-अलग पंचायत समिति भी बनाया जाएगा. घाटा और इंटाली पीएचसी को सीएचसी बनाया जाएगा. बागोलिया बांध की डीपीआर बनाई जाएगी और मावली सीएचसी को उप जिला अस्पताल भी बनाया जाएगा.

 

ये भी पढ़ें-